35.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

सिंगल चार्ज में 120km की रेंज देना वाला Vegh S60 ई-स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, जानें इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स!

नई दिल्ली:  भारतीय बाजार में एक के बाद एक नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहन लॉन्च हो रहे है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में अच्छी स्पेसिफिकेशन और अपडेट की सभी को इसकी तलाश रहती है। यदि आप भी सिंगल चार्ज में एक अच्छी रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की तलाश में है तो आपके लिए बहुत जल्द Vegh Automobiles देश में अपना लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस के अंत तक यानी दिसंबर के महिने में लॉन्च कर सकता है। आपको बता दें Vegh एक  पंजाब में स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निमार्ता कंपनी है। इससे पहले vegh के पोर्टफोलियो में दो लो-स्पीड के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद थे लेकिन अब बहुत जल्द कम्पनी अपनी पहला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर दिसंबर में लॉन्च करेगी। जानकारी के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक स्टूर सिंगल चार्ज में आपको 100 से 120 Km की रेंज देगा।

आपको बता दें, कम्पनी ने अभी अपने इस नए S60 मॉडल के रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया ना ही अब तक इसकी कीमत की जानकारी शेयर की है। E-Vehicle Info की रिपोर्ट के मुताबिक, vegh का ये हाई-स्पीड वाला S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल के अंत तक दिसंबर में लॉन्च हो जाएगा।

Vegh S60 की बैटरी

रिपोर्टस के अनुसार, Vegh के इस नए S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 kW 60V क्षमता का बैटरी देखने को मिलेगी। जिसके जरीए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जमें 100-120km की रेंज आपको देगा। वहीं इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार सामने आया हैं कि इस ई-स्कूटर की बैटरी को सरकारी मापदंड (AIS 156) के आधार पर ही डिजाइन किया गया है। वहीं इस के चार्ज होने के समय की बात करें तो ये 3 से 4 घंटे में इसकी बैटरी फूल चार्ज हो जाएगी।

BEGLOBAL

Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड

E-Vehicle Info की रिपोर्ट के अनुसार, Vegh के S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको  60-70 किमी प्रति घंटा की स्पीड देखने को मिलने वाली है। वहीं इसकी बुकिंग करने की तारीख की भी अभी तक कम्पनी ने कोई जानकारी सांझा नहीं की है। पंजाब में स्थित Vegh Automobiles ने अपने पोर्टफोलियो में L25 और S25 की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन शेयर है। बता दें अभी हाल ही में vegh ने पंजाब, यूपी, पश्चिम बंगाल और जम्मू में अपने नए डीलरशिप खोले है।

ये भी पढ़े  HTC का कम बजट वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत !

ये भी पढ़े कम बजट में Oppo A17 हुआ लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ है इसमें 5000mah की दमदार बैटरी!

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL