21.1 C
Delhi
शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
Recommended By- BEdigitech

Amikacin Injection Uses In Hindi: इसका उपयोग और साइड इफेक्ट्स!

Amikacin Injection Uses In Hindi: Amikacin injection के उपयोग से लेकर उसका dose, दुष्प्रभाव, कब उपयोग करे और कब नहीं आज हम आपको यहाँ पूरी जानकारी देंगे।

डॉक्टरो द्वारा पर्ची पर निर्धारित की जाने वाली एमिकासिन Amikacin Injection बेहद आसानी से किसी भी पास के मेडिकल से मिलने वाली एक दवा है जो आपको एक इंजेक्शन के रूप में मिलती है। खासतौर पर डॉक्टर इस दवा को पेट, त्वचा, फेफड़ों और रक्त में किसी प्रकार के जीवाणु संक्रमण फैलने के बाद उसके उपचार के लिए निर्धारित की जाती है जो स्ट्रेप्टोकोकी, ई.कोली, एन्टेरोकोक्की का भी कारण होते है। वहीं इसके अलावा Amikacin का उपयोग, श्वसन पथ के संक्रमण, हड्डियों के संक्रमण, सेप्टीसीमिया और एंडोकार्डिटिस के इलाज के लिए भी किया जाता है।

Table of Contents

Amikacin Injection Uses In Hindi | Amikacin Injection का उपयोग हिंदी में

यदी आपको इस दवा से किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हो रही है तो आप इस दवा को बिलकुल भी ना लें। अक्सर बुजुर्गो में Amikacin Injection के लेने के बाद में सुनने में और किडनी में गंभीर समस्या बनने का करण होता है। वहीं इसके अलावा यदि इस दवा को लेने के बाद में आपको एलर्जी हो रही है, चक्कर आ रहे है तो इसका इस्तेमाल कतई ना करें। अगर आपको इन में से कोई भी समस्या हो रही है तो अपने डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करें।

Advertisement

जैसे – सिर में भारी पन, मूत्र पैटर्न में बदलाव, गले में खराश, मुंह के छाले, सफेद प्लेग, ठंड लगना या योनि स्राव। साथ ही आपको बता दें कि यदि आपको किडनी में किसी प्रकार की परेशानी है तो आप इस दवा से सावधान रहें क्योंकि इसका उपयोग आपको बढ़ी मुसीबत में भी डाल सकता है।

इन बिमारियों में होता है Amikacin injection का उपयोग | Amikacin Injection Uses In Hindi

  • इंट्रा एब्डोमिनल इन्फेक्शन
  • निमोनिया
  • बेक्टेरेमिया
  • श्वसन तंत्र के संक्रमण
  • एंडोकार्डिटिस

Amikacin injection के दुष्प्रभाव Amikacin Injection Side Effects

  • धुंधली दृष्टि
  • चक्कर आना
  • सांस लेने में परेशानी
  • सुनने की क्षमता कम होना
  • मांसपेशी दर्द (मस्ल पेन)
  • असामान्य थकान और कमजोरी
  • स्किन रैश
  • उल्टी
  • न्यूरोटॉक्सिसीटी
  • ओटोटोक्सिसिटी
  • नेफ्रोटॉक्सिटी
  • सिरदर्द

एमिकासिन इंजेक्शन की सही खुराक (Amikacin Injection Dose)

Amikacin एक एंटीबायोटिक है और अधिकतर देखा गया है कि Amickacin Injection एक सही dose में दी जाती है इसके एंटीबायोटिक होने कि वजह से इसकी पूरी खुराक लेना अतिआवश्यक माना गया है। वैसे इसका उपयोग जटिल बैक्टीरिया से उत्पन हुए संक्रमणो में किया जाता है। अगर बात करे इसकी खुराक की तो खुराक हमेशा संक्रमण की जटिलता पर निर्धारित करती है।

Amickakin Injection Dose: 15 mg/kg/day

यह भी दावा किया गया है कि खुराक कि मात्रा काम या फिर ज्यादा व्यक्ति की उम्र और जो भी बीमारी है उस पर पूरी तरह से निर्भर करती है।
जैसे कि आप सब लोगो को पता है कि खुराक बीमारी की जटिलता पर काम-ज्यादा हो जाती है। अगर बीमारी ज्यादा जटिल है तो खुराक बढ़ जाती है और अगर कम हो तो खुराक कम हो जाती है। इसी के साथ-साथ खुराक की मात्रा वजन पर भी निर्भर करती है। यह आप नहीं निर्णय ले सकते कि आपको कितनी dose का सेवन करना चाहिए इसलिए इसका सेवन खुद से न करे और अपने नजदीकी डॉक्टर से सम्पर्क जरूर करे।

Amikacin Injection से जुड़ी कुछ सावधानियां

Amikacin injection का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्क को वर्तमान में चल रही दवाओं, एलर्जी पुरानी बिमारी, वर्तमान स्वास्थ्य या फिर किसी विटामिन के लिए दवा का सेवन इन सब के बारे में पहले से ही जानकारी देकर रखें। इस दवा से जितना हमारे शरर को लाभ पहुंचता है उतनी ही इसके दुष्प्रभावों की सम्भवाना भी बेहद ज्यादा होती है। अच्छा होगा की आप अपने स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारी अपने डॉक्टर से शेयर करके रखें और उनके अनुसार ही इस दवा का इस्तेमाल भी करें।

इन परिस्थितियों में Amikacin Injection को उपयोग में ना लें

  • यदि जीवाणु संक्रमण का पता ना हो तो इसका उपयोग ना करें
  • इसके उपयोग से पहले खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखें
  • कर्ण कोटर संम्बधी हानि में उयोग ना करें
  • गर्भावस्था
  • गुर्दे की समस्या में
  • यकृत क्षीणता
  • खूनी दस्त, सुनने में परिवर्तन या चक्कर आए तो इसे तुरंत उपयोग बंद करें
  • संभव क्लॉस्ट्रिडियम संबंधी कठिन दस्त

ये भी पढ़े – आखिर किस काम आती है नोरेथिस्टेरोन (Norethisterone) दवा और क्या है इसके लाभ और नुकसान, यहां जाने ?

Disclaimer
जिस प्रकार से हमारी बीमारी अलग-अलग होती है उसी प्रकार से उनका इलाज भी अलग-अलग है। इसलिए हमारा प्रयास ये रहता है कि हम जिस भी दवाई की जानकारी आपको दें उसके फायदे और नुकसान भी आपके साथ साझा करें। लेकिन केवल पढ़ने मात्र से किसी भी दवाई की पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए हम हमेशा आपसे यही बात कहते हैं कि जब भी आप किसी दवाई को इस्तेमाल में लाएं उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। क्योंकि हमारी सावधानी ही हमें भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा सकती है।

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles