30.6 C
Delhi
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
Recommended By- BEdigitech

Chennai Super Kings: 4 बार की विजेता रह चुकी है CSK, जानें कैसा रहा है टीम का अब तक का सफर

IPL की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है। टीम की जान और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने चार बार खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा टीम पांच बार आईपीएल की उपविजेता रह चुकी है।

IPL की नीलामी से पहले चेन्नई ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सबसे अधिक 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था। वहीं, फ्रेंचाइजी ने एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इनके अलावा इंग्लैंड के खिलाड़ी मोइन अली और भारतीय बल्लेबाज ऋतराज गायकवाड़ 8-8 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। इस साल MS. Dhoni ने कप्तानी का पद छोड़ दिया है जिसके बाद, रवींद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान चुना गया है। रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली टीम में मोईन अली, ड्वेन ब्रावो और अंबति रायडू जैसे कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। दीपक चाहर इसी टीम की शान है, लेकिन चोट के कारण वो कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे।

CSK ने इस लीग का पहला मुकाबला 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। लेकिन अपने पहले मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में 20 ओवर में 131 रन बनाए थे और KKR ने केवल 4 विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर में 133 रनों का स्कोर बनाया था।

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के अब तक के IPL सफर की बात करें तो, साल 2008 में टीम रनर अप रह चुकी है। साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में विजेता रह चुकी है। वहीं, साल 2014 में तीसरे स्थान पर, 2020 में सातवें स्थान पर 2009 में चौथे स्थान पर, जबकि 2012, 2013, 2015 और 2019 में उपविजेता रह चुकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की बात करें तो रिटेंशन लिस्ट में रवींद्र जडेजा को 16 करोड़, एमएस धोनी को 12 करोड़, ऋतुराज गायकवाड़ को 8 करोड़, मोईन अली को 6 करोड़ में टीम में रखा था।

इनके अलावा टीम में बतौर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (2 करोड़), अंबति रायडू (6.75 करोड़), डेवोन कॉनवे (1 करोड़), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख), हरि निशांत (20 लाख), एन जगदीशन (20 लाख) जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं, ऑलराउंडर की लिस्ट में ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़), शिवम दुबे (4 करोड़), राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़), मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़), प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़), भगत वर्मा (20 लाख) शामिल हैं। बतौर गेंदबाज दीपक चाहर को 14 करोड़, केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देशपांडे (20 लाख), महीश तीक्ष्णा (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), मुकेश चौधरी (20 लाख) में शामिल किया था। टीम में कुल 25 खिलाड़ी है, जिनमें से 17 भारतीय और 8 विदेशी शामिल हैं।

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles