36.7 C
Delhi
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
Recommended By- BEdigitech

काला जठेड़ी गिरिफ्तार दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी

काला जठेड़ी का असली नाम संदीप उर्फ काला है. वह हरियाणा सोनीपत का रहने वाला है. उसके नाम के साथ जठेड़ी कब जुड़ गया ये तो पुलिस भी नहीं जानती. हालांकि पुलिस के पास उसकी और उसके गैंग की करतूतों की एक लंबी सूची है ।

दिल्ली के चर्चित सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद कुख्यात गैंगस्टर काला काला जठेड़ी का नाम चर्चाओं में आया था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को सोनीपत के गांव जेठड़ी के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर काला जठेड़ी पर सात लाख का इनाम है। काला जठेड़ी पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं। काला जठेड़ी उर्फ संदीप कई मामलों में अपराधी है। जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 7 लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर काला जठेड़ी को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है।  बता दें कि लारेंस बिश्नोई गिरोह को पहले राजू बसौदी थाईलैंड में बैठकर ऑपरेट कर रहा था। हरियाणा एसटीएफ ने उसे वहां से डिपोर्ट कराकर गिरफ्तार किया था। लारेंस बिश्नोई पहले ही जेल में है। अब इस गिरोह को काला जठेड़ी ही ऑपरेट कर रहा था। काला का गिरोह रंगदारी, फिरौती, लूट व हत्या की वारदात के लिए कुख्यात है।

Advertisement

बता दें कि बीती साल 2 फरवरी को गुड़गांव पुलिस संदीप उर्फ काला जठेड़ी को फरीदाबाद अदालत में पेशी के लिए लेकर आई थी। उसे वापस ले जाने के दौरान गुड़गांव मार्ग पर बदमाशों ने पुलिस की बस घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर काला जठेड़ी को छुड़ा लिया था। इस मामले में डबुआ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। तभी से काला जठेड़ी फिल्मी अंदाज में फरार था। 

इस लेडी डॉन के साथ लिव इन रिलेनशिप में था काला जठेड़ी, साथ ही हुई गिरफ्तार

राजस्थान में अनुराधा के खिलाफ फिरौती, अपहरण, हत्या की साजिश जैसे गंभीर मुकदमें दर्ज हैं. राजस्थान पुलिस को कई मामलों में अनुराधा की तलाश थी. अनुराधा पे राजस्थान पुलिस की तरफ से 10 हज़ार का इनाम रखा गया था।

अनुराधा को मैडम मिज के नाम से भी जाना जाता है। अनुराधा का नाम तब सामने आया जब आनंदपाल शर्मा एनकाउंटर हुआ था । उसके बाद अनुराधा का नाम जुर्म की दुनिया मे फैलता गया । अपरहण, फिरौती, हत्या आदि संगीन जुर्म उसके खाते में आते गए।

धीरे धीरे अनुराधा रवि बिश्नोई गैंग के करीब आई और फिर काला जठेड़ी के ।

सूत्रों से पता चला कि काला जठेड़ी अपनी टीम से कोड वर्ड में बात करता था जैसे डॉक्टर ,काला ,दोस्त आदि नाम उसने अपने गैंग के आदमियो को दिए थे।

कला जठेड़ी और अनुराधा उत्तराखंड में छुपे हुए थे। ये किस काम से दिल्ली आ रहे थे और पुलिस को इसकी भनक लगते ही सहारनपुर मे दोनों गिरप्तार कर लिया और कोर्ट मे पीसी के बाद दोनों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पे भेज दिया गया है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles