30.6 C
Delhi
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
Recommended By- BEdigitech

दिल्ली: हफ्तेभर में डेंगू के 531 नए मामले, तीन महीनों में ही 1537 मरीज, 6 लोगों की मौत!

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से हालात चिंताजनक बने हुए है। बीते एक हफ्ते में दिल्ली के अंदर 531 डेंगू के नए मामले सामने आए हैं। जिसमें डेंगू से पांच और लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है जबकि अभी तक इसके 1537 मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली नगर निगम की ओर से सोमवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 2017 के बाद से डेंगू से मौत के यह सर्वाधिक मामले हैं। 2017 और 2016 में डेंगू से 10-10 लोगों की मौत हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल सामने आए कुल मामलों में से अक्टूबर में ही 1196 मामले सामने आए। दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 30 अक्टूबर तक डेंगू से 6 लोगों की मौत हुई और कुल 1537 मामले सामने आए, जो कि 2018 में इस अवधि में सामने आए मामलों के बाद से सर्वाधिक है। इस साल सितंबर में डेंगू के 217 मामले सामने आए थे, जो कि पिछले तीन साल में इस महीने में सामने आए सर्वाधिक मामले थे।

पिछले तीन सालों में सर्वाधिक रहे डेंगू के मामले
आंकड़ों के अनुसार 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच सामने आए डेंगू के 1196 मामले पिछले तीन साल में सर्वाधिक हैं। 2020 में इस महीने में 612 और 2019 में 1069 मामले सामने आए थे। इससे पहले 2018 में 1595 मामले सामने आए थे। दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों का आंकड़ा एकत्रित कर रहे दक्षिणी
एसडीएमसी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020 में डेंगू के कुल 1072 मामले सामने आए थे और इससे एक व्यक्ति की मौत हुई थी। आंकड़ों के अनुसार डेंगू से 2019 में 2, 2018 में 4, 2017 में 10 और 2016 में भी 10 लोगों की मौत हुई थी।

Advertisement

वहीं इस साल डेंगू के सर्वाधिक के 1196 मामले अक्टूबर में सामने आए। 2021 जनवरी में डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया था। फरवरी में 2, मार्च में 5, अप्रैल में 10, मई में 12, जून में 7, जुलाई में 16 और अगस्त में 172 मामले सामने आए थे। उधर नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल 30 अक्टूबर तक मलेरिया के 160 और चिकनगुनिया के 81 मामले भी सामने आ चुके हैं।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles