27.1 C
Delhi
रविवार, सितम्बर 8, 2024
Recommended By- BEdigitech

मुंबई में एक छोटे से गैरेज से शुरू की थी VFX कंपनी, आज जीत चुके हैं कई ऑस्कर अवॉर्ड

जब से ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म का ट्रेलर आया, तब से इसके विजुअल पर काफी बातें हो रही हैं। लंबे समय से बॉलीवुड में VFX का चलन देखने को मिल रहा है। एसएस राजामौली की इसी साल रिलीज हुई फिल्म RRR और उनकी पिछली ‘बाहुबली 2’ में भी स्पेशल इफेक्ट्स का बहुत काम था। ब्रह्मास्त्र फिल्म का VFX जानी-मानी कंपनी DNEG ने बनाया है। इसी DNEG कंपनी के CEO हैं भारतीय मूल के नमित मल्होत्रा। ब्रह्मास्त्र में करीब 4500 शॉट्स पर वीएफएक्स का काम किया गया है जो इंटरनेशनल फिल्म एवेंजर्स-एंड गेम से कहीं ज्यादा है।

1995 में नमित ने कंप्यूटर ग्राफ़िक्स स्कूल में दाखिला लिया जहां उन्हें इस बात का पता चला कि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा कंप्यूटर पर तैयार किया जा सकता है। बाद में उन्होंने अपने ही इंस्टीट्यूट के 3 शिक्षकों को अपने पिता के गैराज में शुरू किए गए एडिटिंग स्टूडियो ‘वीडियो वर्कशॉप’ का सह-संस्थापक बनाकर स्पेशल इफेक्ट्स के क्षेत्र में काम शुरू किया।

मुंबई में एक छोटे से गैरेज में अपनी यात्रा शुरू करने वाले नमित मल्होत्रा आज इतने साल बाद 4 विभिन्न महाद्वीपों के 8000 लोगों को रोजगार देने वाली एक बड़ी कंपनी के मालिक हैं। उन्होंने और उनकी टीम ने कुल 7 ऑस्कर जीते हैं। उन्होंने इंटरस्टेलर, ड्यून, टेनेट और इंसेप्शन जैसी कुछ प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए काम किया है।

ये भी पढ़े – Sonali Phogat Case: गोवा सरकार का सोनाली फोगाट मर्डर केस को लेकर बड़ा फैसला, मामले की सीबीआई करेगी जांच

Advertisement

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles