28.1 C
Delhi
मंगलवार, सितम्बर 26, 2023
Recommended By- BEdigitech

तुलसी रखने के बाद भी घर में नहीं है सुख-समृद्धि, तो रखें इन बातों का ख्याल!

नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। यदि आपके भी घर में तुलसी है तो आपको इन जरूरी बातों का खास ध्यान रखना होता है। तुलसी को बहुत पवित्र माना गया है। पूजा-पाठ में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है, जिस घर में तुलसी की रोज पूजा की जाती है उस घर में हमेशा सुख-समृद्धि रहती है। तुलसी के पौधे को घर में लगाने से मां लक्ष्मी का वास होता है, घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा

घर में पहले से तुलसी का पौधा है या आप लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दिशा का जरूर ध्यान रखना चाहिए। आप वास्तु दोष से छूटकारा पा सकते हैं, अन्य परेशानियों से भी बच सकते हैं, जब आप तुलसी लगाएं तो इसे उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व की दिशा में ही लगाएं।

इन बातों का रखें खास ध्यान

घर के दक्षिणी भाग में तुलसी का पौधा नहीं लगाएं, ध्यान रखें कि आसपास गंदगी नहीं हो। तुलसी के पौधे को बिना नहाए नही छुएं, ख्याल रखें कि आपने जूते-चप्‍पल नही पहने हो। तुलसी के पत्ते को तोड़ते समय याद रखें कि दिन एकादशी, रविवार और मंगलवार का नहीं हो।

ऐसे मिलेगा धन संबंधी लाभ

घर में तुलसी का पौधा है और धन की परेशानियों से गुजर रहे हैं तो आसान उपाय से लाभ उठा सकते हैं। तुलसी की जड़ को चांदी के ताबीज में धारण करें। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है।

Recommended By- BEdigitech
मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles