35.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ी, लखनऊ कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी का वारंट

हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग्ग बॉस सीज़न 11 की प्रतियोगी सपना चौधरी की मुश्किलें अब जरा बढ़ गई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की लखनऊ की एक अदालत ने एक कार्यक्रम को कथित रूप से रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने के आरोप में सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
इतना ही नहीं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने बीते बुधवार को सपना चौधरी के खिलाफ वारंट जारी करते हुए पुलिस को 22 नवंबर तक इस पर अमल करने को कहा है और मामले की अगली सुनवाई भी इसी तारीख की रखी गई है।
इससे पहले भी सपना चौधरी ने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया गया था।
बता दें कि सपना चौधरी के खिलाफ 14 अक्टूबर 2018 को आशियाना पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी। 13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में डांस शो के लिए कथित रूप से कैंसिल होने के बाद से ही सपना के लिए मुसीबतें बढ़ी हुई हैं।
इस FIR में डांसर के अलावा कार्यक्रम के आयोजकों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इबाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय का भी नाम है। कार्यक्रम का टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से 300 रुपये की कीमत पर बेचा गया था।
जिसके बाद कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे लेकिन जब सपना चौधरी रात 10 बजे तक नहीं पहुंची तो भीड़ ने मौके पर हंगामा कर दिया और लोगों का पैसा भी उन्हें वापस नहीं किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL