37.8 C
Delhi
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
Recommended By- BEdigitech

IPL को मिला एक नाया Champion, 14 साल बाद फाइनल खेल रही Rajasthan Royals को डेब्यू टीम ने दी शिकस्त

IPL को एक नया विजेता मिल चुका है। इस सीजन में अपना डेब्यू करने वाली Gujarat Titans, IPL के 15वें की Champion बन चुकी है। रविवार को हुए फाइनल मैच में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया और डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम कर लिया। 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में कप्तान Hardik Pandya की अगुवाई वाली Gujarat Titans ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया है। पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेल रही गुजरात टाइटन्स ने पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था।

RR की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में केवल 130 रन ही बनाए। 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई GT की टीम ने 18.1 ओवर में केवल 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए अंत में Subhman Gill ने छक्का जड़कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

इस सीजन में हर टीम ने 14 मुकाबले खेले थे जिनमें GT पूरे सीजन टॉप पर बनी रही। टीम ने 14 मैचों में केवल 4 मैचो में हार का सामना किया जबकि, 10 मैचों में शानदार जीत हासिल की। क्वालिफायर-1 में जीत हासिल कर उसने फाइनल में सबसे पहले जगह बनाई।

कप्तान हार्दिक पंड्या टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए, पूरे टूर्नामेंट उनका खेल बहुत कमाल का रहा। फाइनल मुकाबले में उन्हेंने 3 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 30 गेंदो में 34 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने इस सीजन में 487 रन बनाए और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हार्दिक पंड्या के बाद शुभमन गिल ने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 483 रन बनाए।

Advertisement

राजस्थान की तरफ से केवल फाइनल में 130 रन बनाए गए। ऑरेन्ज कैप होल्डर जोस बटलर ने इस मैच में सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। जोस बटलर के बाद यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। गुजरात टाइटन्स की तरफ से स्टार बॉलर राशिद खान ने सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया। इस जीत के साथ ही IPL को एक नया विजेता मिल गया है। आइए जानें अब तक कौन-कौन सी टीमों ने जीता IPL का खिताब।

इंडियन प्रीमियर लीग जीतने वाली टीमों की लिस्ट

  1. 2008- राजस्थान रॉयल्स
  2. 2009- डेक्कन चार्जर्स
  3. 2010- चेन्नई सुपर किंग्स
  4. 2011- चेन्नई सुपर किंग्स
  5. 2012- कोलकाता नाइट राइडर्स
  6. 2013- मुंबई इंडियंस
  7. 2014- कोलकाता नाइट राइडर्स
  8. 2015- मुंबई इंडियंस
  9. 2016- सनराइजर्स हैदराबाद
  10. 2017- मुंबई इंडियंस
  11. 2018- चेन्नई सुपर किंग्स
  12. 2019- मुंबई इंडियंस
  13. 2020- मुंबई इंडियंस
  14. 2021- चेन्नई सुपर किंग्स
  15. 2022- गुजरात टाइटन्स
राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles