26.1 C
Delhi
सोमवार, सितम्बर 9, 2024
Recommended By- BEdigitech

कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या दुनिया के लिए बड़ी मुसीबत, चीन के शियान शहर में लगा सख्त लॉकडाउन!

दुनियाभर में फिर एक बार बढ़ते कोरोना केस एक बड़ी समस्या बन गए हैं। दूसरी लहर के बाद अब तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों से माना जा रहा है कि यह तीसरी लहर की शुरुआत हैं। वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन ने पश्चिमी शियान शहर में लॉकडाउन लगा दिया है। वुहान में महामारी के शुरू होने के बाद से चीन का इस शहर को लेकर ये सबसे बड़ा कदम है। चीन का ये कदम बताता है कि दो साल पहले वुहान में सामने आए मामले के बाद वायरस को लेकर चीन का रुख कितना सख्त रहा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शियान शहर की 1 करोड़ 30 लाख आबादी से घरों के भीतर ही रहने को कहा गया है और जरूरत का सामान लेने बाहर जाने के लिए एक ही व्यक्ति को नियुक्त करने का निर्देश दिया है। शहर से बाहर गैर-जरूरी यात्राओं पर पाबंदी लगा दी गई है। 14 जिलों में 127 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है। गर्मियों में कहर बरपाने के बाद डेल्टा का असर बेहद कम हो चुका है। लेकिन अब नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने चिंताएं बढ़ा दी हैं जो पुराने वायरस से बचाव के लिए लगे टीकों के लिए चुनौती पेश कर रहा है।

खबरों के मुताबिक, 25 सदस्यीय पोलित ब्यूरो के सबसे वरिष्ठ सदस्यों में से एक चुनलान ने इस बात पर भी जोर दिया कि लोगों की आवाजाही रोकने के लिए प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। चीन के शियान शहर में लागू किया गया लॉकडाउन हाल ही में चीन द्वारा उठाया गया बड़ा कदम है जिसने डेल्टा वायरस का मुकाबला करते हुए देश में वायरस के मामले शून्य पर ला दिए थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शियान से दूसरी जगहों पर संक्रमण रोकने के लिए घरेलू उड़ानों पर भी पाबंदी लगाई है।

महामारी के दौरान अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग, आक्रामक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सख्त लॉकडाउन के जरिए एक महीने में ही इस पर काबू पा लिया था। लेकिन अत्याधिक संक्रामक नया वायरस ओमिक्रॉन दुनिया में तेजी से पांव पसार रहा है और इसने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की चिंता को बढ़ा दिया है। अब से करीब दो महीने चीन में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था। लेकिन शियान में आए नए मामलों के बाद चीन सतर्क हो गया है।

Advertisement

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles