35.8 C
Delhi
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
Recommended By- BEdigitech

यह सुपरहिट वेब सीरीज को विदेशी शोज का हैं रीमेक, जाने कौन-कौन से हैं ये शोज।

बीते कई सालों से वेब सीरीज का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। आजकल लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं। ओटीटी के आने के बाद से यह और ज्यादा बढ़ गया है। पिछले कुछ सालों में कई बेहतरीन इंडियन वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई, जिनमें मिर्जापुर, स्कैम, आर्या और गुल्लक जैसी कई दमदार वेब सीरीज शामिल हैं। बड़े सेलेब्स भी अब इसका हिस्सा बनने लगे हैं। कई वेब सीरीज ऐसी भी हैं, जो कि विदेशी शोज का रीमेक हैं। आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें विदेशी वेब शोज से एडॉप्ट किया गया है। इन रीमेक्स को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है।

Table of Contents

आर्या

साल 2020 में हॉटस्टार आई हिंदी वेब सीरीज ‘आर्या’ एक क्रिमिनल ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज को राम माधवानी, सन्दीप मोदी और विनोद रावत ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में कई बड़े चेहरे देखने को मिले हैं। यह सीरीज फेमस डच ड्रामा शो ‘पेनोजा’ पर आधारित है, इसके रीमेक में सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में नजर आती हैं। इस सीरीज में दमदार स्टार कास्ट देखने को मिली, जिसके कारण इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

क्रिमिनल जस्टिस-

हॉस्टार की सबसे बेहतरीन सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। दोनों सीजन को दर्शकों से काफी प्यार मिला है। इस सीरीज में दो अलग-अलग कहानियां मिलती हैं, जिसमें उनके जस्टिस की जर्नी दिखाई जाती है। इस सीरीज में विक्रांत मेसी और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े कलाकार नजर आते हैं तो, वहीं दूसरे सीजन कीर्ति कुल्हारी और पंकज त्रिपाठी देखने को मिलते हैं। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी वकील का किरदार निभा रहे हैं। यह सीरीज अमेरिकी शो ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का रीमेक है। यह अमेरिकन सीरीज साल 2008 में आई थी। इसे उस साल का इंटनेशनल ऐमी अवॉर्ड भी दिया गया था।

Advertisement

योर हॉनर-

सोनी लिव की इंडियन थ्रिलर ड्रामा सीरीज योर हॉनर को ईश्वर निवास ने डायरेक्ट किया है। इसमें जिमी शेरगिल, पुलकित मकोल, मीता वशिष्ठ, यशपाल शर्मा और पारुल गुलाटी जैसे बेहतरीन एक्टर्स देखने को मिलते हैं। फिल्म की कहानी एक जज की है, जिसका बेटा कार एक्सीडेंट में एक इंसान की जान ले लेता है। इस सीरीज में जिम्मी शेरगिल जज की भूमिका में हैं। इसमें इकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। आपको बता दें की यह सीरीज भी एक इजराइली शो ‘KVODO’ का रीमेक है।

कॉल माई एजेंट: बॉलीवुड-

नेटफ्लिक्स की इंडियन ड्रामा सीरीज कॉल माई एजेंट: बॉलीवुड को शाद अली ने डायरेक्ट किया है। ‘कॉल माई एजेंट’ वेब सीरीज मुंबई की एक टैलेंट एजेंसी की कहानी बताती है, कि आखिर किस तरह यह एजेंसी काम करती है। यह सीरीज एक फ्रेंच टीवी शो ‘कॉल माई एजेंट’ का रीमेक है, जिसे 2015 में रीलीज किया गया था। इस फ्रांसीसी सीरीज का साउथ कोरिया और तुर्की में भी रीमेक बनाया गया है।

द ऑफिस-

‘द ऑफिस’ सीरीज यूके के वेब शो ‘द ऑफिस’ का रीमेक है। ‘द ऑफिस’ के इंडियन वर्जन के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं और दोनों सीजन बहुत पसंद किए गए हैं। इसे हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है।

माइंड द मल्होत्रा-

‘माइंड द मल्होत्रा’ एक सिटकॉम सीरीज है, जिसमें हमें मल्होत्रा परिवार की कहानियां देखने को मिलती हैं। यह सीरीज एक इजराइली शो फेमिग्लिया का रीमेक है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles