28.1 C
Delhi
गुरूवार, अप्रैल 18, 2024
Recommended By- BEdigitech

वास्तु शास्त्र: यदि आप भी पूजा घर में रख रहे हैं यह समान तो, हो सकता है लाखों का घाटा

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में पूजा घर को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता रहा है, घर में खासतौर से सुख समृद्धि और शांति बनाए रखने के लिए अक्सर लोग इनका निर्माण करवाते हैं। यूं तोत कई घरों में छोटे और कई घरों में बड़े मंदिर बनाए जाते हैं। लेकिन कई बार लोग घर में मंदिर बनवाने के बाद ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे सुख शांति आने की बजाय घर में दरिद्रता और अशांति आने लगती है।

वास्तु के मुताबिक

वास्तु शास्त्र में भी घर में बने मंदिर को लेकर कई बातें कही गई हैं जिनका पालन करना चाहिए। इससे पूजा का भी शुभ फल मिलेगा और घर में शांति और सकारात्मक माहौल बना रहेगा।

चलिए जानते हैं कि मंदिर में क्या रखना चाहिए औऱ क्या नहीं

Advertisement

• घर के पूजा घर में गणेश जी की मूर्ति रखी है तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मंदिर में गणेश जी की तीन मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में अशांति आ सकती है।

• आप गणेश जी की एक या दो मूर्तियां रख सकते हैं।

• अपने घर के मंदिर में शंख रखते हैं तो अच्छी बात है लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि पूजा घर में केवल एक ही शंख रखना चाहिए। अगर एक से ज्यादा शंख पूजाघर में रखे हैं तो एक को हटाकर किसी पवित्र नदी में बहा दें। घर के मंदिर में चूंकि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती इसलिए यहां बड़ी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए।

• यदि आप अपने मंदिर में शिवलिंग रखना चाहते हैं तो शिवलिंग अंगूठे के आकार से बड़ा नहीं होना चाहिए।

• मंदिर में भूलकर भी खंडित मूर्तियां मत रखिए क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलेगी जो घर परिवार के लिए अशुभ मानी जाती है।

• अगर आप आरती कर रहे हैं तो दीपक में इतनी घी जरूर रखिए कि पूजा के बीच में दीपक नही बुझना चाहिए। ऐसा होने पर पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाता है।

• पूजा घर में हमेशा भगवान को ताजे फूल ही चढ़ाने चाहिए। जमीन पर गिरे फूलों को पूजा घर में ना चढ़ाएं।

• तुलसी के पत्तों को 11 दिनों तक बासी नहीं माना जाता है। इसलिए इसकी पत्तियों पर हर रोज जल छिड़कर आप भगवान को अर्पित कर सकते है।

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles