गदर फिल्म अधिकतर भारतीय लोगों के दिल के करीब है और हर कोई इस फिल्म के सीक्वल Gadar 2 को देखने के लिए बेताब है।
पहले तो लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि कभी गदर का सीक्वल आएगा भी लेकिन जब से सोशल मीडिया पर फिल्म की वीडियो नजर आने लगी है।
हर किसी की बेताबी और तेजी से उछाल मारने लगी है। सभी को इंतजार है अपने तारा और सकीना का क्योंकि गदर
में दोनों की प्रेम कहानी को इतना दमदार दिखाया था कि हर कोई फिर से दोनों को पर्दे पर देखना चाहता था।
जहां एक तरफ सभी तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी का इंतजार कर रहे हैं वहीं अब खबर ये आ रही है
कि फिल्म में इस बार विलेन का किरदार मनीष वाधवा निभाते नजर आ सकते हैं। वैसे तो मेकर्स चाहते थे कि फिल्म सभी से छुपी रहे और फैंस को सीधा सरप्राइज ही मिले।