Mirzapur 3: जानिए मिर्ज़ापुर सीजन 3 में ऐसा किया है खास
चाहे बात हो मिर्जापुर के प्रिंस की या फिर कालीन भैया के काले धंधे की।
मिर्जापुर सीरीज के अब तक के दोनों सीजन दर्शकों को काफी पसंद आए लेकिन मिर्जापुर के सीजन 2 में ऐसा सस्पेंस छोड़ा गया जिसे देखकर अब हर कोई इस सीरीज के तीसरे सीजन की मांग कर रहा है।
अगर आप भी मिर्जापुर के फैंन है तो हमारी आज की खबर खास आपके लिए ही है
क्योंकि यहां पर हम Mirzapur 3 से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए लेकर आए है।
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Mirzapur 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और आने वाला सीजन और भी ज्यादा खास होने वाला है।
क्योंकि Mirzapur 3 में खुलासा होगा कि क्या मुन्ना भैया सच में अमर थे और जिंदा बच जाएंगे या फिर मारे गए हैं
साथ ही इस बात से भी पर्दा उठेगा कि कालीन भैया का आगे क्या हुआ।
लेकिन एक बात की गारंटी है कि Mirzapur 3 को आपको देखने में जरूर मजा आएगा।