इससे पहले 1966 में कंपनी ने अपने लोगो में थोड़े से बदलाव किए थे लेकिन अब नोकिया ने अपना Logo पूरी तरह से बदल दिया है।
नोकिया ने अपने इस नए लोगो को पांच अलग अलग शेप्स में निर्मित किया है, जिन्हें मिलाने पर नोकिया बनाता है।
इससे पहले Nokia का logo ब्लू कलर में हुआ करता था, जिसे अब बदल दिया गया है।
आपको बता दें Nokia कंपनी केवल स्मार्टफोन का ही निर्माण नहीं करती है बल्कि 5G इक्विप्मेंट्स भी बाजार में पेश करती है।
नोकिया ने इसके अपने दो लोगो लॉन्च किए है। जिसमें से पहला मोबाइल फोन के लिए होगा और दूसरा कंपनी के दूसरे बिजनेस में उपयोग किया जाएगा।