Advertisement

पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमत के पीछे का गणित समझिये!

0
2528

पिछले 18 दिन में 17 बार पेट्रोल एवं 18 बार डीजल के रेट बढ़ा कर सरकार ने सबको चौंका दिया है! कच्चे तेल के दाम 40$/ बैरल होने के वावजूद भी दामों में बढ़ोतरी जारी है!

आईये जानते हैं क्या संभावित कारण हो सकते हैं इसके?

1 – पिछले 6 सालों की भाजपा सरकार व उससे पहले की तुलना की जाये तो एक्साइज टैक्स में भारी बढ़ोतरी हुई है!

BEGLOBAL

2014 में पेट्रोल पे एक्साइज – 9 रुपये 48 पैसे
2020 में पेट्रोल पे एक्साइज – 32 रूपये 98 पैसे

2014 में डीजल पे एक्साइज – 3 रूपये 56 पैसे
2020 में डीजल पे एक्साइज – 31 रूपये 83 पैसे

2 – कोरोना व 56 दिवसीय पूर्ण लोकडाउन की वजह से सरकार की कमाई पे बुरी मार पड़ी है! ऐसे में पेट्रोल, डीजल, शराब एवं तम्बाकू के दाम बढ़ा कर सरकार काफी हद तक, अपने घाटे की रिकवरी कर सकती है!

एक नजर मुंबई में पिछले 18 दिनो की पेट्रोल कीमतों पर

6 June: ₹78.32
7 June: ₹78.91
8 June: ₹79.49
9 June: ₹80.01
10 June: ₹80.40
12 June: ₹81.53
14 June: ₹82.70
16 June: ₹83.62
18 June: ₹84.66
20 June: ₹85.70
22 June: ₹86.36
24 June: ₹86.54
25 June: ₹86.70

सरकार ने पिछले 2 महीने में पेट्रोल एवं डीजल के जरिये 40000 करोड रूपये की कमाई की है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here