Advertisement

रोटी पर मक्खन लगवाया तो देना पड़ेगा 18% GST टैक्स!

0
2877

अगर आप लजीज खाने के शौकीन हैं तो ये आपके लिए बुरी खबर है! खासकर पराठा प्रेमियों के लिए! जी हाँ! कर्नाटक सरकार की एक बेंच ने बेतुका सा बयान दिया है जिसमे रोटी और  पराठा को चपाती के 2 अलग प्रकार बताते हुए पराठे पर 18% GST लगाने का फैसला किया है!

ये है फैसला

इस अजीबोगरीब निर्णय पर पूरे देश से हैरानी भरी प्रतिक्रियायें आ रही हैं! उन्ही में से पेश है कुछ नमूने –

BEGLOBAL

डा कुमार विश्वास ने ली चुटकी

अपने ही निराले अंदाज के लिए मशहूर कवि कुमार ने सरकार को उसके अजीब फैसले के लिए घेरते हुए ये ट्वीट किया –

वहीं महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन श्री आनन्द महिन्द्रा भी पीछे नहीं रहे और उन्होने भारतीयों के जुगाड़ू स्वभाव पर भरोसा जताते हुए ये ट्वीट किया –

अनुरोध –  ऐसी ही खबरों के लिए हमारी वेबसाइट  https://www.duniyakamood.com/ पर आते रहें! साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज एवं ट्विटर हेंडल के साथ भी जुड़े रहें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here