Advertisement

बड़े ही फेमस बच्चों की है ये तस्वीर, इनमें से एक कर रहा बॉलीवुड पर राज और दूसरा भी किसी पहचान का नहीं मोहताज ?

0
2234
This picture is of very famous children

जब से सोशल मीडिया का जामाना आया है लोगों से कुछ भी छुपा नहीं है। चाहे कोई जानकारी हो या तस्वीर ना जाने लोग कहां से ढूंढ-ढूंढ कर निकाल ही लेते है। इसी के बीच एक और तस्वीर है जो आज कल काफी वायरल हो रही है और तमाम लोग इस तस्वीर में मौजूद बच्चों को अलग-अलग नामों से पुकार रहे है।

लेकिन इस तस्वीर में कौन है इसका सही अंदाजा शायद बहुत ही कम लोग ही लगा पाए होगों। इसीलिए हम आपके लिए इस तस्वीर की पूरी जानकारी लेकर आए है। अब जब तक हम आपको आगे की जानकारी दें। इससे पहले आपको यह बता दें कि इस तस्वीर में आप जिन दो लोंगो को देख पा रहे है वह भाई है और आज बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे भी है।
इनमें से एक भाई का बॉलीवुड में दबदबा है तो वहीं दूसरा भी किसी पहचान का मोहताज नहीं है। अगर आप पहचान गए है तो हमें कमेंट्स में बताए। बाकि अगर अभी भी आप नहीं पहचान पाए तो चिंता ना करें हम आपको इसकी जानकारी दे देते है।

सगे भाई है दोनों ?

जिन बच्चों को आप अपने सामने देख पा रहे है वह चचेरे या ममेरे नहीं बल्कि सगे भाई है। इन दोनों के अलावा इनका तीसरा भाई भी है और तीनों भाई बॉलीवुड से पहचान रखते है। अगर इनके पिता की बात करें तो वह अपने जीवन में कई फिल्मों की कहानी लिख चुके है। जो कि काफी प्रसिद्ध भी रही। अभी भी नहीं समझे तो आइए आपको थोड़ा और हिंट देते है।

BEGLOBAL


इसमें से एक बच्चा आज है बॉलीवुड का सबसे प्रसिद्ध एक्टर ?

अगर बात करें दोनों भाईयों की तो दोनों ही बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके है और इनमें से एक बच्चा तो कई हिट फिल्में दे भी चुका है। जबकि दूसरे ने एक्टिंग से मुंह मोड़कर प्रोडक्शन में अपना सिक्का जमा रखा है।

अगर पहले भाई की बात करें तो वह इतना फेमस है कि उसके नाम से ही फिल्म हिट हो जाती है और वह बॉलीवुड में आज अपनी दबंग पर्सनैलिटी के लिए जाना जाता है। इसके अलावा बॉलीवुड में यह बच्चा भाई के नाम से भी जाना जाता है। अब तो आप जान ही चुके होंगे कि हम किसकी बात कर रहे है। अगर नहीं तो चलिए अब आपको दोनों की जानकारी दे देते है।

इन दोनों बच्चों का नाम है ?

वैसे तो आप दोनों का सही नाम सोच चुके होंगे लेकिन अगर अब भी आपने इन दोनों को नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें कि यह और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान और सोहेल खान है। इस तस्वीर में जो बड़ा बच्चा है वो सलमान खान है और जो छोटा बच्चा है वह सोहेल खान है।

ये भी पढ़े – Jailer first Look: मेकर्स ने रजनीकांत की ‘जेलर’ का फर्स्ट लुक किया जारी, जबरदस्त ऐक्शन से भरी होगी फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here