Advertisement

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला ?

0
4100

कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। नंद कुमार बघेल पर कथित तौर पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि उनकी इस विवादित टिप्पणी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।

इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘सर्व ब्राह्मण समाज’ के द्वारा इस मामले को लेकर बीते शनिवार की देर रात 86 वर्षीय नंद कुमार बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, जिसके बाद नंद कुमार बघेल पर IPC की धारा- 153A (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास और भाषा के आधार पर वैमनस्य पैदा करना) और धारा-505 (1) (B) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि संगठन ने मामले को लेकर कई आरोप लगाए है कि हाल ही में मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा ब्राह्मणों की भावना का अपमान किया गया है, नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मणों की तुलना विदेशियों से करते हुए लोगों से ब्राह्मण समाज का बहिष्कार करने की अपील की। संगठन यह भी आरोप लगाया कि नंद कुमार बघेल ने कथित तौर पर लोगों से ब्राह्मणों को गांव में घुसने नहीं देने का भी आह्वान किया।
अधिकारी ने कहा कि नंद कुमार बघेल द्वारा कथित तौर पर लोगों से यह अपील की गई कि ब्राह्मणों को देश से ‘निकाला’ जाए। अधिकारी ने दर्ज की गई शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता पर इससे पहले भी भगवान राम पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया था।

BEGLOBAL

अधिकारी ने वायरल हो रहे वीडियो पर चर्चा करते हुए बताया कि संगठन ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री के पिता की कथित टिप्पणी वाले वीडियो को अभी भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। पुलिस का इस वीडियो पर कहना है कि नंद कुमार बघेल का वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के एक कार्यक्रम का है, जहां उन्होंने यह लोगों को संबोधित करते हुए यह सब कहा था।

पिता की टिप्पणी पर सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा ?
बता दें कि, नंद कुमार बघेल की गिरफ्तारी के बाद से लगातार यह सवाल खड़े किए जा रहे है कि नंद कुमार बघेल पर कोई कार्रवाई नहीं होगी और ऐसा इसलिए क्योंकि वह मुख्यमंत्री के पिता हैं, मामला इतना बढ़ गया कि सीएम भूपेश बघेल को इस मामले पर सामने आकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि, ‘मेरी सरकार में सभी व्यक्ति बराबर हैं। सभी को पता है कि मेरे पिता के साथ वैचाारिक मतभेद हैं। हमारे राजनीतिक विचार और विश्वास बहुत अलग हैं। मैं एक बेटे के तौर पर उनका सम्मान भले ही करता हूं, लेकिन एक मुख्यमंत्री के नाते मैं उन्हें ऐसी गलतियों के लिए माफ नहीं कर सकता क्योंकि इससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। ‘ मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘मेरी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, भले ही वह मुख्यमंत्री का 86 वर्षीय पिता ही क्यों न हो।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here