Advertisement

ICC Test Ranking: मोहाली टेस्ट के बाद रवींद्र जडेजा बने नंबर-वन ऑलराउंडर, जानें टेस्ट रैंकिंग भारत के किन खिलाड़ियों का नाम है शामिल

0
2488
ICC Test Ranking

हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच हुए मोहाली टेस्ट के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं। आपको बता दें कि बुधवार को ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, इस सूची में रवींद्र जडेजा का नाम पहले स्थान पर है। ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा की 406 रेटिंग हो गई है। इसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे कर दिया है। जेसन होल्डर पहले स्थान पर मौजूद थे, जिसके बाद इस लिस्ट में वो दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं।

दरअसल, मोहाली टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाए थे। इसके साथ उन्होंने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए मैच में 9 विकेट भी झटके थे। इस मैच से पहले रवींद्र जडेजा रैंकिंग में नंबर-3 पर थे।

आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब जडेजा पहले स्थान पर पहुंचे हों। इससे पहले भी साल 2017 वो ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर-1 रह चुके हैं, उस वक्त उनके 438 प्वाइंट थे।

BEGLOBAL

इस लिस्ट में जडेजा के अलावा भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। उनकी रेटिंग 347 है। रविचंद्रन अश्विन को नुकसान हुआ है, वे एक स्थान नीचे खिसकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

अगर गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो इस लिस्ट में पैट कमिंस 892 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में 850 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 10वें स्थान पर हैं।

टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को दो स्थान का फायदा हुआ है। कोहली 7वें स्थान से 763 रेटिंग पॉइंट के साथ 5वें पर पहुंच गए हैं। जबकि रोहित शर्मा एक स्थान नीचे, 761 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर मार्नस लाबुशेन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here