Advertisement

इन वजहों से हिवरे बाजार गांव के लोग बन गए करोड़पति!

0
2372
village

 महाराष्ट्र का हिवरे बाजार गांव अपनी अमीरी के लिए जाना जाता है। अहमदनगर ज़िले में स्थित इस गांव में अधिकत्तर लोग अमीर है। यहां पर इतनी हरियाली है कि वह किसी का भी मन मोह सकती है। यहां बिजली और पानी की कोई समस्या नहीं होती। लेकिन यह गांव हमेशा से ऐसा नहीं था, 80-90 के दशक में इस गांव में भयंकर सूखा पड़ा था। उस वक्त यहां लोगों के पास पीने के लिए पानी भी नहीं था और लोग गांव छोड़कर जाने लगे थे। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने इस गांव की तस्वीर बदल दी। इस गांव में आज पक्की सड़क, घरों में पानी की सुविधा, बिजली, स्कूल और अस्पताल जैसी सभी सुविधाएं आपको मिल जाएंगी।

यहां लोगों ने आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए खेती को मुख्य पेशे के रूप में अपनाया।

खेती के अलावा गांव में डेयरी व्यवसाय भी काफी विकसित है।

BEGLOBAL

गांव के लोगों ने तीन लाख से अधिक वृक्षों के लिए पौधारोपण किया है।

गांव में घर से लेकर बाजार तक आपको कहीं पर भी गंदगी दिखाई नहीं देगी।

यहां के लोगों को नई तकनीकों को अपनाने के बारे में बताया जाता है।

इस गांव को आगे बढ़ाने के लिए गांव के सरपंच ने बहुत से बड़े कदम उठाए हैं.

सबसे पहले गांव में शराब और तंबाकू के सेवन पर पाबंदी लगाई।

गांव में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेकर रेनवाटर हार्वेस्टिंग जैसे तरीकों से पानी को बचाने के लिए प्रबंधन किए।

ग्रामीणों और सरकार की मदद से कई मिट्टी के बांध, पत्थर के बांध, चेक डैम का निर्माण करवाया।

गांव की पंचायत न सिर्फ नए तकनीक को अपनाती है, बल्कि सभी लोगों के सुझाव लेकर ही उन्हें लागू करती है।

यहां के ज्यादातर लोग लखपति की श्रेणी में आते हैं।

ये भी पढ़े G20 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने ऋषि सुनक से की मुलाकात, ब्रिटेन ने भारतीय नागरिकों के लिए 3000 वीजा को दी हरी झंडी


ये भी पढ़े BJP का मिशन साउथ: पीएम मोदी दो दिनों में दक्षिण के 4 राज्यों का करेंगे दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here