Advertisement

अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का फर्स्ट लुक आउट, टीजर इस दिन होगा रिलीज

0
2410
Drishyam 2

साल 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ लोगों को काफी पसंद आई थी। जो 2015 की भारतीय हिंदी भाषा की क्राइम थ्रिलर फिल्म है। ‘दृश्यम’ का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। इसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर और ऋषभ चड्ढा हैं।

‘दृश्यम’ फिल्म 2013 में आई इसी नाम की मलयालम फिल्म, दृश्यम का रीमेक है, जिसे 31 जुलाई 2015 को दुनिया भर में रिलीज किया गया था। अब ‘दृश्यम’ के सीक्वल दृश्यम 2 पर काम चल रहा है। जिसक आज फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। दृश्यम 2, 2021 में आई इसी नाम की मलयालम फिल्म की रीमेक है, दृश्यम 2 का हिंदी वर्जन 2022 में रिलीज़ होने वाला है।

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर 27 सितंबर को ‘दृश्यम’ में इस्तेमाल किए हुए कुछ सबूत शेयक किए थे। जिसके बाद लोगों को ये समझ में आ गया था कि ये पोस्ट ‘दृश्यम 2’ से जुड़ा है। इसलिए लोगों ने ‘दृश्यम 2’ को लेकर सवाल करना शुरू कर दिए थे। इसी बीच आज दृश्यम 2 का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। इसका टीज़र कल रिलीज होगा.

BEGLOBAL

अजय देवगन ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। फिल्म के पोस्टर में किसी भी एक्टर्स चेहरा नहीं दिखाया है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि विजय सालगोंकर (अजय देगवन) अपनी पत्नी नंदिनी( श्रिया सरन) और अपनी दोनों बेटियों के साथ बाबा के महासत्संग के बाहर खड़े हैं। इस पोस्टर से मालूम होता है कि ‘दृश्यम 2’ सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है।

पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, 2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है ना? विजय सालगोंकर अपने परिवार के साथ वापस आ रहा हैं। फिल्म ‘दृश्यम 2’ को 18 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़े – Jhalak Dikhhla Jaa 10: स्प्रिंटर दुती चंद की अपनी गर्लफ्रेंड से कैसे मुलाकात हुई, झलक दिखलाजा 10 में ले रही हैं हिस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here