21.1 C
Delhi
शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
Recommended By- BEdigitech

शहीदों के लिए 2 मिनट के मौन में भी घोटाला!

सोशल मीडिया पे आये दिन किसी ना किसी को ट्रोल किया ही जाता है! एक पार्टी की IT Cell दूसरी पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिए रहती है! लेकिन इस बार कुछ यूजर्स ही जनता के निशाने पर आ गये हैं!

कैसे हुआ? क्या हुआ?

कल जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को सम्बोधित कर रहे थे तो उन्होने भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए 20 सैनिकों के लिए मौन रखने की बात कही जिसके बाद एक यूजर ने एक महिला की फोटो डालते हुए लिखा कि “मोदी जी के निवेदन करने के साथ ही मेरी माँ, जो अस्वस्थ हैं और ठीक से खड़ी भी नहीं हो सकती, खड़ी होकर मौन करने लगी जिसको देखकर मैं भावुक हो गया!”

फिर हुआ असली खेल

Advertisement

देखते ही देखते वही एक तस्वीर, अलग अलग अकाऊंट से पोस्ट होने लग गयी! और कमाल की बात ये थी की सारे यूजर्स की  सरनेम एवं लोकेशन अलग अलग थी ज़िससे साफ था की ये सब आपस में भाई बहन नहीं है!

आईये दिखाते है आपको उनमें से कुछ ट्वीट्स

अगर आपने अभी तक हमारा फेसबुक पेज Duniya ka mood लाइक नहीं किया है, कृपा अभी लाइक करें! अपने दोस्तों से भी करवायें और हमारा उत्साह बढ़ाते रहें!

Mohit Raghav
Mohit Raghavhttps://www.duniyakamood.com
दुनिया का मूड के कंटेंट हेड मोहित राघव को वीडियो एवं लिखित कंटेंट में महारथ हासिल है, अपने जुदा अंदाज के लिए जाने जाने वाले मोहित स्पोर्ट्स एवं पॉलिटिक्स में ज्यादा रुचि रखते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में खासा अनुभव रखने वाले मोहित कंप्यूटर एप्लीकेशंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल किए हुए हैं

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles