40.1 C
Delhi
रविवार, मई 5, 2024
Recommended By- BEdigitech

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक नहीं जीता है कोई भी IPL का खिताब, जानें अब तक कैसी रही है टीम की प्रेफाइल

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरूआत हो चुकी है। इस सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग चुन ली है। इस बार कई टीमें ऐसी हैं जो अपना पहला खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। तो कई टीमें ऐसी भी हैं, जो इस साल अपना पहला IPL खेलने उतरेंगी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स भी उन टीमों में से है जिसने आज तक एक खिताब अपने नाम नहीं किया। इस टीम के कोच रिकी पोंटिंग हैं।

इस टीम के बारे में बात करें तो, दिल्ली की टीम साल 2008 में ही IPL का हिस्सा बनी थी। तब से लेकर अब तक दिल्ली केवल एक बार ही फाइनल में पहुंच पाई है। पहले इस टीम की कप्तानी गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी कर चुके हैं। अब पिछले दो सालों से इस टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथ में है।

इस बार के मेगा ऑक्शन के बाद टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नोर्किया को रिटेन किया था। इनके अलावा मेगा ऑक्शन में अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर समेत अन्य कई खिलाड़ियों को चुना है।

IPL में दिल्ली कैपिटल्स के अब तक के सफर की बात करें तो 2008 में टीम चौथे स्थान पर थी। जबकि, 2009 में तीसरे स्थान पर, 2010 में 5वें स्थान पर, 2011 में 10वें स्थान पर, 2012 में तीसरे स्थान पर, 2013 में 9वें स्थान पर, 2014 में 8वें स्थान पर, 2015 में 7वें स्थान पर, 2016 और 2017 में छठे स्थान पर, 2018 में 8वें स्थान पर, 2019 में तीसरे स्थान पर 2020 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। इसके बाद साल 2021 में टीम तीसरे स्थान पर पहुंची थी।

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की टीम की बात करें तो इस बार के Mega Auction में रिटेंशन लिस्ट में ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नोर्किया का नाम शामिल था।

इस बार टीम में बतौर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़), अश्विन हेब्बर (20 लाख), सरफराज खान (20 लाख), केएस भारत (2 करोड़), मंदीप सिंह (1.10 करोड़), रोवमैन पॉवेल (2.80 करोड़), टिम सीफर्ट (50 लाख) को शामिल किया गया है।

ऑलराउंडर की बात करें तो मिचेल मार्श (6.50 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.1 करोड़), ललित यादव (65 लाख), रिपल पटेल (20 लाख), यश धुल (50 लाख), प्रवीण दुबे (50 लाख)

बतौर गेंदबाज टीम में मुस्ताफिजुर रहमान (2 करोड़), कुलदीप यादव (2 करोड़), खलील अहमद (5.25 करोड़), चेतन सकारिया (4.2 करोड़), नाथन एलिस (75 लाख), विकी ओस्तवाल (20 लाख), लुंगी नगीदी (5o लाख) शामिल हैं।

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles