35.1 C
Delhi
गुरूवार, मई 2, 2024
Recommended By- BEdigitech

इस कारण एसएस राजामौली की RRR की रिलीज डेट एक हफ्ते आगे बढ़ी, अब भूल भुलैया 2 के साथ होगा क्लैश

एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘आरआरआर’ को पहले मेकर्स 18 मार्च या ईद के मौके पर रिलीज करने वाले थे। लेकिन हाल ही में मेकर्स ने एक नयी रिलीज डेट का एलान किया है। जिससे लोग हैरान है कि दोनो रिलीज डेट को छोड़कर आखिर मेकर्स “आर आर आर” को 25 मार्च को क्यों रिलीज कर रहे है। दूसरी तरफ ये बात चर्चा का विषय इसलिए भी बनी हुई है। क्योकि 18 मार्च को अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ रिलीज होनी है। लोगो का मानना है कि “आर आर आर” और बच्चन पांडे का क्लैश होने की वजह से “आर आर आर” के मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढाया है। लेकिन ऐसा नहीं है। इसके पिछे एक खास वजह है।

आइए जानते है क्या है वो वजह-

रिपोर्ट की मानें तो आर आर आर की रिलीज डेट को दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के सम्मान में उनकी आने वाली फिल्म ‘जेम्स’ की वहज से एक हफ्ते बाद रिलीज किया जा रहा है। दरअसल दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म ‘जेम्स’ को 17 मार्च को रिलीज किया जाना है। जिसका लोगो को बेसब्री से इंतजार है। इसलिए आर आर आर के मेकर्स ने फिल्म को एक हफ्ते बाद रिलीज करने का फैसला लिया है।

पुनीत राजकुमार के सम्मान में होगा कुछ खास-

पुनीत राजकुमार के सम्मान में कर्नाटक के सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स ने पुनीत राजकुमार फिल्म ‘जेम्स’ को बड़े लेवल पर रिलीज करने की प्लानिंगकी हैं। इस बीच कर्नाटक में कोई दूसरी फिल्म रिलीज नही की जाएगी। इसलिए सभी फिल्म मेकर्स ने अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज डेट पिछे हटाई है। साथ ही RRR के मेकरेस ने भी अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढाकर टीम ने भी अपनी तरफ से पुनीत राजकुमार को एक ट्रिब्यूट दिया है। आपको बता दें कि साल 2021 में दिल का दौरा पडने की वजह से सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन हो गया था।

Advertisement

‘आरआरआर’ सात बार हो चुकी है पोस्टपोन-

एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ मेगा बजट में बनी एक मेगा पिरियड ड्रामा फिल्म है। जो कभी कोविड 19 की वजह से कभी किसी और वजह से कई बार पोस्टपोन हो चुकी है। मेकर्स ने नवंबर- दिसंबर से फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से जारी किया था। इलके लिए कई बडे इवेंट आयोजित किये गये थे। मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन के लिए करोडो रुपए खर्च किये थे। फिल्म 7 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली थी लेकिन आखिरकार फिल्म को पोसेटपोन करना पडा। अब तक इस फिल्म को सात बार पोस्टपोन किया जा चुका है।

आरआरआर फिल्म में क्या है खास-

जैसा कि आप सभी जानते है कि आरआरआर, बाहुबली फेम एसएस राजामौली का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। जिसे बडे लेवल पर बनाया गया। जिसमें रे स्टीवेन्सन और एलिसन डोडी जैसे हालीवुड सितारे भी देखने को मिलेंगे। “आरआरआर” में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डोडी आदि मूख्य भूमिकाओं में है। फिल्म को पेन स्टूडियोज़ के जयंतीलाल गडा उत्तर भारत में रिलीज करेंगे। फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी। नॉर्थ टेरिटरी में फिल्म को पेन मरुधर डिस्ट्रीब्यूट करेंगे। तेलुगु भाषा की इस पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म को डीवीवी एंटरटेनमेंट्स ने प्रोडयूस किया है। फ़िल्म स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू पर आधारित है।

आर आर आर का भूल भुलैया 2 से होगा क्लैश-

RRR, 18 मार्च को अक्षय कुमार की बच्चन पांडे के साथ क्लैश होने थी। लेकिन अब ये क्लैश नहीं होगा कयोकि फिल्म एक हफ्ता पोस्टपोन हो चुकी है। लेकिन अब ये क्लैश भूल भुलैया 2 के साथ होना है। भूल भुलैया 2 मे कार्तिक आर्यन, तबू, कियारा आडवाणी कलाकार मूख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को डायरेक्ट किया है अनीस बज़्मी ने और इसे प्रोड्यूस किया है टीसीरीज़ नें, अब देखना ये है कि क्या “आर आर आर” के रिलीज डेट अनाउंस करने के बाद क्या भूल भुलैया 2 के मेकर्स उसी डेट पर डटे रहते है या एक नयी रिलीज डेट अनाउंस करेंगे। हाल ही में अफवाहें थीं कि कार्तिक आर्यन ने शहज़ादा फिल्म छोड़ने की धमकी दी है। शहज़ादा अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरामुलू है जिसे पुष्पा की सफलता के बाद हिंदी में डब करके रिलीज़ करने का प्लान बनाया गया था। जिससे शहज़ादा का प्रभावित होना लाजमी था। ऐसे में खबरें आईं थी कि कार्तिक ने फिल्म छोड़ने की धमकी दी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles