40.6 C
Delhi
रविवार, मई 5, 2024
Recommended By- BEdigitech

ट्रैफिक पुलिस की बॉडी पर लगेंगे कैमरे, यातायात विभाग ने उठाए ये अहम कदम

नई दिल्ली: देश बदलते इस डिजिटल दौर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, अब डिजिटल उपकरणों की मदद से सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय यातायात नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों पर शिंकजा कसने के लिए तैयार है।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड व बिहार सहित 132 शहरों की सड़कों व हाईवे जंक्शनों पर डिजिटल उपकरणों को लगाया जाएगा। सड़कों पर खड़े सिपाही के बॉडी पर भी कैमरा लगाया जाएगा, जिससे की अब कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले का बचकर निकलना नामुमकिन होगा।

आपको बता दें, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रिानिक निगरानी व प्रवर्तन संबंधी अधिसूचना राज्यों को जारी कर दी है। परिवहन विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्गों और शहरी यातायात की दुनिया में डिजिटल युग की शुरुआत होने जा रही है। सरकार के इस कदम से ट्रैफिक नियम तोड़ने ड्राइवरों पर शिकंजा कसा जाएगा।
विशेषज्ञों ने बताया, सिपाही के बॉडी कैमरे की वीडियो-ऑडियो रिकार्डिंग अदालत में बतौर सबूत पेश किए जाएंगे। इससे चौराहे और राजमार्गो पर घूसखोरी करने वाले यातायता व परिवहन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम लगेगी। खास बात यह है कि सीसीटीवी कैमरों से राजमार्गों व शहरों में हिट एंड रन मामलों में गुनहगारों की धरपकड़ भी संभव होगी।

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस नई व्यवस्था में पुलिस व परिवहन वाहनों के डैशबोर्ड पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अधिक दबाव वाले नेशनल हाईवे, जंक्शन, राज्य राजमार्गों पर यह वाहन खड़े रहेंगे। स्पीड गन (स्पीड कैमरे), वे-इन-मोशन व दूसरी डिजिटल तकनीक के उपकरण लगाए जाएंगे।
प्रथम चरण में बिहार के पटना, गया, मुज्जफरपुर, झारखंड के धनबाद, जमशेदपुर, रांची, यूपी के फिरोजाबाद, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएड़ा, वाराणसी, गोरखपुर (कुल 17 शहर), उत्तराखंड के ऋषिकेष, देहरादून, काशीपुर सहित 132 शहरों में डिजिटल उपकरण लगाए जाएंगे।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles