24.1 C
Delhi
शुक्रवार, मई 3, 2024
Recommended By- BEdigitech

जन्मदिन विशेष: बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थीं श्रीदेवी, हीरो से ज्यादा लेती थीं फीस

बॉलीवुड की खूबसूरत और टेलेंटेड एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही इस दुनिया को छोड़ चुकी हैं, लेकिन आज भी उनकी यादें सबके दिलों में जिंदा है। 13 अगस्त को श्रीदेवी का 55वां जन्मदिन है, जिसे उनके फैंस उनकी याद में सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि अपने 54वें जन्मदिन को श्रीदेवी ने अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया था। उस दौरान श्रीदेवी काफी खुश थीं।

उनके आखिरी बर्थडे की कुछ फोटोज सामने आईं थी जो काफी वायरल हुआ थीं। फोटो में दिखा था कि जब श्रीदेवी बाहर फोटोग्राफर्स को देखती हैं तो बहुत खुश होती हैं। वो सभी को फ्लाइंग किस करती हैं। वह मजाक के मूड में दिखाई देती हैं। श्रीदेवी को ये सब करता देख बोनी कपूर और बेटी जाह्नवी कपूर भी मुस्कराते हैं। फिर बोनी कपूर श्रीदेवी का हाथ पकड़कर उन्हें कार तक ले जाते हैं। 

श्री अम्मा यंगर अय्यपन था पूरा नाम 

श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था। श्रीदेवी ने अपने लंबे करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया। इनमें 63 हिंदी, 62 तेलुगू, 58 तमिल और 21 मलयालम फिल्में शामिल हैं। इनमें चांदनी, नगीना, जुदाई, हीर-रांझा, खुदा गवाह, चालबाज, मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं। 1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिणी भारतीय फिल्मों में बतौर बाल कलाकर काम किया। एक्ट्रेस के रूप में 1976 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिची’ में काम किया। श्रीदेवी को मलयालम फिल्म ‘मूवी पूमबत्ता’ (1971) के लिए केरला स्टेट फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। तमिल-तेलुगू और मलयालम फिल्मों में अभिनय के लिए भी उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया।

Advertisement

हिन्दी फिल्मों की शुरुआत

श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 1979 में फिल्म ‘सोलवां सावन’ से की थी।  उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली। इस फिल्म के बाद वह हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गयीं। कई दमदार किरदार निभाने वाली श्रीदेवी ने ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘सीता और गीता’ की रीमेक ‘चालबाज’ में डबल रोल निभाया। पंकज पराशर द्वारा निर्देशित फिल्म में अंजू और मंजू के किरदार से उन्होंने सभी का मन मोह लिया। वर्ष 1983 में फिल्म ‘सदमा’ में श्रीदेवी दक्षिण सिनेमा के एक्टर कमल हासन संग नजर आयीं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

हीरो से अधिक लेती थीं फीस

80 के दशक में जहां फिल्में बॉलीवुड अभिनेताओं के दम पर चलती थीं तो वही श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होने अभिनय के मामले में बड़े-बड़े अभिनेताओं को मात दी। श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री ही जिनके नाम पर ही दर्शक खुद ब खुद सिनेमाघरों में खिचे चले आते थे। श्रीदेवी ने अपने अभिनय के दम पर उस समय में वो जगह बनाई जो शायद उस वक्त किसी अभिनेत्री के लिए बॉलीवुड में बनाना बहुत ही मुश्किल था। यही वजह थी कि उस दौरान श्रीदेवी एक अभिनेता से अधिक फीस लेती थीं। नगीना फिल्म के लिए उन्होने ऋषि कपूर से अधिक फीस ली थी।

साउथ सिनेमा में कमाया खूब नाम

श्रीदेवी ने सिर्फ हिन्दी सिनेमा में ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में भी खूब नाम कमाया। उन्होंने हिन्दी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय कि फिल्मों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। हिन्दी फिल्मों में श्रीदेवी को एक कमर्शियल हीरोइन के रूप में देखा जाता था, जबकि दक्षिण सिनेमा में उन्हें एक बड़ी अभिनेत्री के रूप में जाना जाता था। 16 वयथीनिलए, मंदरु मुदिचु, सिगप्पू रोजकाल, कल्याणरमन, जोनी, मीनदुम कोकिला जैसी तमिल फ़िल्मों में श्रीदेवी के दमदार अभिनय ने उन्हें दक्षिण फिल्मों का सितारा बना दिया।

15 साल बाद ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से की थी वापसी

साल 1998 में मिस्टर इंडिया करने के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों से ब्रेक लिया। लेकिन 15 साल के बाद साल 2013 में उन्होने फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से शानदार वापसी की। इस फिल्म में अपने अभिनय से 50 साल की श्रीदेवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया। इसके बाद साल 2018 में श्रीदेवी फिल्म ‘मॉम’ में काम किया ये फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई

शाहरुख खान की फिल्म जीरो में लास्ट बार दिखी थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी वो अभिनेत्री थीं जिन्होने भारतीय सिनेमा पर अपनी सफलता की कहानी लिखी। किसी भी भूमिका में खुद को कैसे ढालना है ये कोई श्रीदेवी की फिल्मों से सीख सकता है। शुरुआत में श्रीदेवी को हिन्दी बोलने में थोड़ी दिक्कत होती थी। लेकिन उन्होने अपनी हिन्दी पर काम किया और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म दी। श्रीदेवी अंतिम बार शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उन्होंने गेस्ट अपीरियंस किया था।

दुनिया का मूड की तरफ से श्रीदेवी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वो जहा भी होगी खुश होगी।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles