37.1 C
Delhi
सोमवार, अप्रैल 29, 2024
Recommended By- BEdigitech

यूपी: छेड़खानी की शिकायत करने पर आरोपी के माता-पिता ने पीड़िता को किया आग के हवाले, पीड़िता ने अस्पताल में तोड़ा दम

अगर आपके साथ कुछ गलत हुआ तो आवाज मत उठाना नहीं तो मारे जाओगे। ऐसा ही एक वाक्या उत्तर प्रदेश से सामने आया है।

जहां उत्तर प्रदेश के महोबा में एक महिला द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाना उसे ही भारी पड़ गया।

दरअसल बेटे पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद आरोपी के माता-पिता बौखला गए और पीड़ित महिला को जिंदा जला दिया, जिससे 30 वर्षीय महिला ने मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के द्वारा बताया गया कि घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

Advertisement

बता दें कि घटना के बाद आरोपी की मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महिला ने रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दिया था, महिला ने बताया कि उसने पुलिस के पास अपने पड़ोसी विपिन यादव के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। बाद में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट की माने तो, कुलपहाड़ थाना प्रभारी (एसएचओ) महेंद्र प्रताप सिंह ने अपने बयान में बताया कि मामला दर्ज होने के बाद युवक के माता-पिता काफी नाराज थे। एसएचओ ने पीड़िता के बयान को बताते हुए कहा कि, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मामला दर्ज होने पर आरोपी के माता-पिता नाराज हो गए थे और उन्होंने पीड़िता पर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।

बताते चले कि यादव और उसकी मां को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। एसएचओ ने मामले पर खुलासा करते हुए बताया कि घटना के बाद से आरोपी के पिता फरार है और उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी पुलिस से नहीं बच सकते और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।

अब सोचने वाली बात यह है कि आज हमारा देश तरक्की की उचाईयों को छू रहा है लेकिन लोगों की मानसिकता में आज भी कोई विकास नहीं हो पाया है।
इस प्रकार के कृत्य इंसानियत को शर्मसार कर देते है, छोटी मानसिकता की वजह से आज वो पीड़िता हम सभी के बीच नहीं है। उसकी क्या गलती थी, बस यही की उसने अपने ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles