35.1 C
Delhi
गुरूवार, अक्टूबर 3, 2024
Recommended By- BEdigitech

विकास दूबे एनकाऊंटर – ये तो होना ही था!

कहानी फिक्स थी, बड़े बड़े गुर्गे बचाने थे इसीलिये गिरफतारी के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे की विकास दूबे जादा दिन के मेहमान नहीं हैं! अंदेशा ये भी था की जिस एनकाऊंटर से बचने के लिए उसने अपनी गिरफतारी का खेल रचा उसको लखनऊ लाने तक अंजाम दिया जा सकता है! हुआ भी वही जिसकी चर्चा कल दिन भर से शोरो पे थी!

पुलिस का पक्ष

पुलिस का कहना है कि कानपुर में हाईवे पर जिस गाड़ी से विकास दूबे को लाया जा रहा था वो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी जिसके पश्चात विकास दूबे ने एक सिपाही से उसकी बन्दूक छीनकर भागने की कोशिश की! जबाबी कार्यवाही में पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिसकी वजह से विकास मारा गया!

पड़ोस के गांव वालो का पक्ष

Advertisement

गोलियों की आवाज सुनकर कुछ गांव वाले हाईवे की तरफ आये तो पुलिस ने उन्हे बीच रास्ते ही रोक दिया! वाहन दुर्घटना की उन्हे कोई खबर नहीं है!

शव को पंचनामा कराने के लिए भेजा!

पुलिस ने विकास के शव को हैलेट हास्पिटल कानपुर भेज दिया है! जहां उसका पंचनामा किया जायेगा! उसके बाद शव को परिजनो को सौंपे जाने की संभावना है!

Mohit Raghav
Mohit Raghavhttps://www.duniyakamood.com
दुनिया का मूड के कंटेंट हेड मोहित राघव को वीडियो एवं लिखित कंटेंट में महारथ हासिल है, अपने जुदा अंदाज के लिए जाने जाने वाले मोहित स्पोर्ट्स एवं पॉलिटिक्स में ज्यादा रुचि रखते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में खासा अनुभव रखने वाले मोहित कंप्यूटर एप्लीकेशंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल किए हुए हैं

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles