25.1 C
Delhi
शनिवार, नवम्बर 2, 2024
Recommended By- BEdigitech

एयरफोर्स डे पर एयरफोर्स को मिली नई ब्रांच और यूनिफॉर्म, स्वदेशी हेलिकॉप्टर प्रचंड का दम

हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जाता है। इसे भारत की वायुसेना को श्रद्धांजलि देना और उसके योगदान के लिए मनाया जाता है। इसे हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं इस बार भारतीय वायु सेना दिवस और ज्यादा खास होने जा रहा है।

आज भारतीय वायुसेना का 90वां स्थापना दिवस समारोह है, जो चंडीगढ़ एयरबेस में चल रहा है। ऐसा पहली बार है जब ये समारोह दिल्ली से बाहर हो रहा है। वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी के अनुसार आजादी के बाद पहली बार वायुसेना के लिए एक नई ऑपरेशनल ब्रांच बनाई जा रही है। सरकार ने इसकी मंजूरी भी दे दी है।

आज इस समारोह में फ्लाई पास्ट में 84 विमान हिस्सा ले रहें हैं।  इनमें 50 फाइटर जेट, 24 हेलिकॉप्टर, 8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के साथ 2 विंटेज विमान आदि आज फ्लाई पास्ट में शामिल हो रहे हैं।

 पहली बार रही हैं ये चीजें-

 दिल्ली-एनसीआर से बाहर पहली बार भारतीय वायु सेना दिवस कार्यक्रम को आयोजित हो रहा है। आज एयर फोर्स को नई कॉम्बैट यूनिफार्म मिली है। पहली बार एयर बेस से बाहर फ्लाई-पास्ट होगा। आज स्वदेशी हेलिकॉप्टर प्रचंड  पहली बार परेड में नजर आएगा।

Advertisement

पहली बार एयरबेस के बाहर चंडीगड़ की सुखना लेक पर फ्लाई पास्ट हो रहा है। आज दोपहर 2: 45 मिनट से शाम 4: 44 मिनट तक फ्लाई पास्ट होना है, जिसमें 84 विमान हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही इसमें 75 एयरक्राफ्ट भी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं 9 एयरक्राफ्ट को स्टैंड बाई रखा गया है।

आज इंडियन एयरफोर्स अपना 90वां वायुसेना दिवस मना रही है। जो पहली बार किसी एयरबेस से बाहर चंड़ीगढ़ की सुप्रसिद्ध सुखना लेक पर हो रहा है। लेक के आसमान में वायुसेना की ताकत का नजारा देखने को मिल रहा है। भारतीय वायुसेना दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे, वहीं इस मौके पर 30 हजार से ज्यादा लोगों की समाहरोह में आने की भी संभावना है।

ये भी पढ़े  हादसा: उत्तराखंड के पौड़ी में बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 45 से 50 बारातियों में से 30 की मौत की आशंका

ये भी पढ़े कानपुर में शनिवार रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 25 की मौत व 10 से अधिक घायल

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles