30.1 C
Delhi
शनिवार, जुलाई 27, 2024
Recommended By- BEdigitech

चाईनीज एप्प बैन! भारत बनाम चीन! किसको फायदा किसको नुकसान!

टिक टोक समेत 59 चाईनीज एप्प भारत सरकार ने बैन कर दिये हैं! लेकिन कुछ बड़े सवाल हैं कि जिनके उत्तर जानने की ललक सभी के अंदर है!

आईये डालते हैं ऐसे ही सवालों पे एक नजर –

1- क्या एप बैन करने से वास्तव में चीन को आर्थिक रुप से चोट पहुँचेगी?

उत्तर – आर्थिक द्रस्टीकोण से चीन की सरकार को जादा फर्क नहीं पड़ने वाला, उसका कारण यह है कि ये सभी एप्प व्यक्तिगत हैं उनके द्वारा की जाने वाली कमाई से चीनी सरकार को टैक्स मिलता है लेकिन इसमे झोल ये है की टैक्स तो भारत सरकार को भी मिलता है! इसलिये आर्थिक मोर्चे पर चीन की सरकार को ज्यादा नुकसान होता नहीं दिख रहा है!

Advertisement

2- क्या इस निर्णय से भारत को कुछ नुकसान होगा?

उत्तर – भारत को आर्थिक रुप से तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन पहले से बेरोजगारी की समस्या झेल रहे देश में ये आग में घी पड़ने जैसा है! भारत में कार्यरत इन कम्पनियों के सभी कर्मचारी अब बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा!

प्रतिबंधित 59 चीनी ऐप्स की पूरी सूची

3 – भारत को फायदा क्या होगा?

उत्तर – भारत इस निर्णय से चीन पर मनो वैग्यानिक दबाव बनाने में कामयाब रहा है! एक कड़ा संदेश देने की कोशिश की गयी है जिसमे साफ किया गया है कि अगर सीमा पर हालात नहीं सुधरे तो व्यापारिक रुप से भविष्य में चीन को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है!

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles