28.1 C
Delhi
गुरूवार, मार्च 23, 2023

शुक्रिया झूलन गोस्वामी : झूलन गोस्वामी का क्रिकेट करियर हुआ खत्म जाने इनके रिकॉर्ड के बारे में।

भारत ही नहीं पूरी दुनिया में खेलों का अलग महत्व है। खिलाड़ियों को प्रेम की नज़रों से देखा जाता है। ऐसा ही एक खेल है क्रिकेट। इस खेल ने हमें कई सारे खिलाड़ी दिए हैं, जिन्हें देश कभी नहीं भूलेगा।

ऐसी ही हैं भारत महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी। ये किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर से अब संन्यास ले लिया है। 24 सितम्बर 2022 को भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया मैच इनका अंतिम मैच रहा।

इस मैच में भारत का अच्छा प्रदर्शन रहा। झूलन गोस्वामी की बात करें तो, उनके काफी रिकॉर्ड रहे हैं। यहाँ डाले एक नज़र।

आज हम आपको उनके सभी रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे।

शुक्रिया झूलन गोस्वामी !

  • अपने डेब्यू मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 120 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 15 रन दिए और 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे।

-तेज गेदबाज झूलन गोस्वामी वनडे फार्मेट में 203 मैचों में 253 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

  • इन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 44 विकेट और 68 टी20 मैचों में भी 56 विकेट अपने नाम किए हैं।
  • इनके नाम वनडे में 50 विकेट और 50 कैच लेकर 1000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है।
  • 2006 में इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। ऐसा करने वाली वो सबसे कम उम्र की गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़े – क्या आप जानते हैं दिल्ली में मौजूद इस चमत्कारी बावली का इतिहास? आइये जाने इसके बारे में

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles