35.1 C
Delhi
बुधवार, मई 8, 2024
Recommended By- BEdigitech

शाहरुख खान की नई फिल्म “पठान ” और इनका करियर :

अभिनेता शाहरुख खान अपनी नई फिल्म की शूटिंग करने वाले है। सुनने में आ रहा है कि शाहरुख की ये फिल्म बहुत ही एक्शन से भरपूर है। इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। पिछले कुछ समय में इन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। इनके बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस के लिए गिरफ्तार कर लिया था जिसके चलते शाहरुख खान ने अपने काम से ब्रेक ले लिया था। लेकिन इनके फेन्स इनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

अब शाहरुख ने अपनी आने वाली नई फिल्म पठान की शूटिंग 22 दिसंबर से शुरू कर दी है । शाहरुख खान काफी लम्बे समय के बाद मुंबई में दिखे है इस दौरान शाहरुख लम्बे बालो में दिखाई दिए। पठान फिल्म के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इस फिल्म की अनाउंसमेंट की जा सकती है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ लीड रोल में दीपिका पादुकोण नजर आएगी। इसके इलावा विलेन के रोल में जॉन अब्राहम नजर आएंगे। कोरोना की दूसरी लहर से पहले ही शाहरुख यशराज फिल्म्स स्टूडियों में पठान फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। पठान फिल्म का कुछ हिस्सा दुबई में भी शूट किया गया है।

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर1965 में नई दिल्ली में हुआ था। इन्होंने अपनी जिंदगी पहले पांच वर्ष मँगलोर में बिताये। इनके पिता जी का नाम मीर ताज मोहम्मद खान था। इनके पिता जी मीर ताज मोहम्मद खान ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अभी का पकिस्तान) के स्वतंत्रता सेनानी थे। मीर ताज मोहम्मद खान भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस से जुड़े हुए थे। 1947 के विभाजन से पहले ही यह दिल्ली में आकर रहने लगे। इनकी माता जी का नाम लतीफ़ फातिमा, था।

शादी :

Advertisement

शाहरुख खान के लुक की हर लड़की दीवानी है। इसके बाद भी इनके किसी अफेयर के बारे में कोई अफवा सुनने में नहीं आयी। इन्होंने गोरी नाम की लड़की से शादी की जोकि हिन्दू परिवार से सम्बन्ध रखती है। इनके 3 बच्चे है जिनका नाम आर्यन, सुहाना और अबराम है।इनके बच्चो के अनुसार ये सबसे अच्छे पिता है और शाहरुख अपने बच्चो के साथ काफी समय बिताते है और अपने बच्चो को बहुत प्यार करते है।

करियर :
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलविजन से की थी। इन्होंने 1992 में अपनी पहली फिल्म दीवाने में काम किया। जिन फिल्मों में शाहरुख खान ने काम किया वो इस प्रकार है। :

1 = 1992 में दीवाना ,चमत्कार ,दिल आशना है , राजू बन गया जेंटलमैन ।
2 = 1993 में माया मेमसाब , पहला नशा , किंग अंकल , बाज़ीगर , डर ।
3 = 1994 में कभी हाँ कभी ना , अंजाम।
4 = 1995 में करन अर्जुन , जमाना दीवाना , गुड्डू , दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे , रामजाने , त्रिमूर्ति ।
5 = 1996 में इंग्लिश बाबू देसी मेम , चाहत ,आर्मी , दुश्मन दुनिया का।
6 = 1997 में कोयला , यस बास , परदेस , दिल तो पागल है।
7 = 1998 में डुप्लीकेट , कुछ कुछ होता है , दिल से।
8 = 1999 में बादशाह।
9 = 2000 में फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी , हे राम , हर दिल जो प्यार करेगा , मोहब्बतें।
10 = 2001 में वन टू का फोर , अशोका , कभी खुशी कभी ग़म।
11 = 2002 में हम तुम्हारे हैं सनम , देवदास , शक्ति:द पावर , साथिया।
12 = 2003 में चलते चलते , कल हो ना हो।
13 = 2004 में ये लम्हें जुदाई के , मैं हूँ ना , वीर-ज़ारा , स्वदेश।
14 = 2005 में कुछ मीठा हो जाए , काल , सिलसिलें , पहेली।
15 = 2006 में कभी अलविदा ना कहना , डॉन , आई सी यू।
16 = 2007 में चक दे! इंडिया , हे बेबी , ओम शान्ति ओम।
17 = 2008 में शौर्य , क्रेज़ी 4 , भूतनाथ , किस्मत कनेक्शन , रब ने बना दी जोडी।
18 = 2009 में बिल्लू , लक बाय चांस।
19 = 2010 में दूल्हा मिल गया , माइ नेम इज़ ख़ान।
20 = 2011 में आलवेज़ कभी कभी , लव ब्रेकअप्स ज़िंदगी , रा.वन , डॉन २।
21 = 2012 में जब तक है जान।
22 = 2013 में बॉम्बे टॉकीज़ , चेन्नई एक्सप्रेस।
23 = 2014 में भूतनाथ रिटर्न्स।
24 = 2015 में दिलवाले।
25 = 2016 में फैन , ऐ दिल है मुश्किल , डियर ज़िन्दगी।
26 = 2017 में रईस , ट्यूबलाइट , जब हैरी मेट सेजल।
27 = 2018 में द गृहप्रवेश पूजा 25 मार्च 2018।

सुनने में आया है कि पठान की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख एटली में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले है। इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल करने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ “नयनतारा” लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अतिरिक्त शाहरुख खान के पास “राजकुमार हिरानी” फिल्म मई काम करने का ऑफर आ रहा है। जब शाहरुख दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो जाएगी तो उसके बाद शाहरुख खान इस फिल्म में भी काम करना शुरू करेंगे।

मनप्रीत
मनप्रीत
मेरा नाम मनप्रीत हैं। मैं BA ग्रेजुएट हूँ। लेखन मेरे लिए एक हॉबी के साथ साथ रोज कुछ नया सीखने का तरीका भी है। खाली समय में मुझे नए नए व्यंजन पकाना, म्यूजिक सुनना व डांस करना पसंद है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles