19.1 C
Delhi
शनिवार, दिसम्बर 14, 2024

सितंबर महीने की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ, LPG सिलेंडर फिर हुआ महंगा

‘सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है” यह गाना आज बढ़ती महंगाई की स्थिति पर सटीक बैठता है। देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों ने पहले ही आम आदमी की जेब में आग लगा रखी थी, लेकिन अब यह आग जनता की रसोई तक भी पहुंच गई है।

अगर हम आपसे पूछे कि, आम जनता की जरूरत क्या है ? तो आपका जवाब होगा ‘रोटी और रोजगार’ लेकिन अब यह भी छीनती नजर आ रही है, कोरोना पहले ही रोजगार को निगल चुका था और रही सही कमी महंगाई पूरी करते हुए जनता की रोटी पर हमला बोल रही है।

अभी तो सितंबर महीने की ठीक ढंग से शुरुआत भी नहीं हुई और पहले दिन ही ‘तेल विपणन कंपनियों’ ने आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। बता दें कि जहां सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, वहीं, 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा देखा गया है।

BEGLOBAL

देश की राजधानी दिल्ली में जो सब्सिडी वाला सिलेंडर 859.20 रुपये का आ जाता था अब उसकी कीमत बढ़ने से सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये हो गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर ही नहीं, बल्कि 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा हो गया है, दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1618 रुपये की जगह अब 1693 रुपये बिक रहा है।

वहीं अन्य राज्यों की बात की जाए तो मुम्बई में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर 884.50 रुपये, कोलकाता में 911 रुपये और चेन्नई में 900.5 रुपये हो गई है।

बता दें कि, 2021 की शुरुआत से लेकर बीते इन 8 महीनों में सिलेंडर की कीमतों में करीब 190 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली की बात की जाए तो एक जनवरी को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी जो कि बढ़ते-बढ़ते अब 884.50 रुपये पर पहुंच गई है।

इस दौरान 2021 का फरवरी महीना आते-आते सिलेंडर के दामों ने 3 बार छलांग मारी जिसमें पहले दाम बढ़कर 719 रुपये हुआ, फिर 15 फरवरी दाम 769 रुपये हुआ और फिर फरवरी की 25 तारीख आते-आते दाम 794 रुपये हो गया।

सिलसिला यही नहीं रुका मार्च की शुरुआत में दाम 794 से बढ़कर 819 रुपये हो गया, इसके बाद 1 अप्रैल को 809 रुपये, 1 जुलाई को 834.5 रुपये, 18 अगस्त को 859.5 और अब सितंबर की शुरुआत में सिलेंडर के दाम लुढ़कते-लुढ़कते 884.50 रुपये पहुंच गए।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL