26.1 C
Delhi
सोमवार, सितम्बर 9, 2024
Recommended By- BEdigitech

वास्तु टिप्स: नए साल से पहले अपने घर में रखीं इन अशुभ चीजें को कर दें बाहर, होगा सुख समृद्धि का वास

साल 2021 में बस कुछ दिन ही बाकी है। सभी नए साल 2022 को लोकर काफी उत्सुक है। सभी नए साल पर अपने घर मेंं सुख समृद्धि की कामना करते है।

साथ ही घर से नकारात्मक उर्जा का नाश हो। इस लेख में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे हैं, जिनसे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा वास रहेगा।

ये करें उपाय-

टूटा पलंग-

टूटा हुए पलंग का घर में होना ठीक नहीं है। इससे वैवाहिक जीवन में समस्या आती है। इसके साथ-साथ घर में अशांति रहती है। जिससे लक्ष्मी रूठी रहती हैं। इसलिए यदि आपके घर में टूटा हुआ पलंग है तो इसे सही करा लें। यदि संभव हो तो इस टूटे हुए पलंग को अपने घर से बाहर निकाल दें और इसे हटाकर इसकी जगह एक नया पलंग खरीद लें।

Advertisement

टूटा फ्रेम-

यदि आपके घर में कोई टूटा हुआ फ्रेम, वेस्ट इलेक्ट्रोनिक सामान, लौहा, कबाड़ आदि आपके घर में है तो नए साल से पहले इन्हें अपने घर से बाहर कर दें। वास्तु के अनुसार ऐसे सामान का घर में होना उचित नही है। इससे दरिद्रता आती है।

टूटा हुआ कांच का सामान-

वास्तु शास्त्र में कांच के टूटे हुए सामान का घर में होना बहुत अशुभ मानागया है। भले ही ये सामान आप इस्तेमाल नहीं कर रहें हो। इससे आपके घर में वास्तु दोष के साथ-साथ मानसिक तनाव व परेशानियां आती रहती है।

घर का मेन गेट-

अपने घर के दरवाजे को हमेशा साफ सुध्द रखना चाहिए। ध्यान रखें कि आपके मेन गेट पर किसी तरह की गंदगी ना फैले। इसके साथ ही आपका मेन गे टूटा-फूटा ना हो।

बिजली का तार-

लोग अक्सर अपने घर में बिजली के बचे हुए तार को संभालकर रख लेते हैं। आपको बिजली के खराब व बचे हुआ तारोे को अपने घर में रखने से बचना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है।

तोरण लगाएं-

नए साल के आने पर आपको अपने घर के दरवाजे पर अशोक के पत्ते का तोरण लगााना चाहिए। इसके साथ ही आप अपने घर के मुख्य दरवाजे पर गुलाब के फूलों की माला भी लगा सकते हैं।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles