35.1 C
Delhi
गुरूवार, अक्टूबर 3, 2024
Recommended By- BEdigitech

वोडा, जीओ और एयरटेल सभी कंपनियों के महंगे हुए रिचार्ज , जानिए किसके सबसे सस्ते हैं दाम!

नई दिल्ली: आम जनता को महंगाई का एक और झटका लग गया है। लोगों के फोन का खर्चा बढ़ गया है। चाहे वो रिलायंस जियो हो, एयरटेल या फिर वोडाफोन इन सभी सभी कंपनी अपने प्री-पेड प्लान महंगे कर दिए है। जिसकी वजह से प्री पेड यूजर्स को रिचार्ज कराना महंगा हो गया। पहले एयरटेल ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ाए और फिर उसके बाद वोडाफोन और फिर जियो भी इस रेस में शामिल हो गए।

रिचार्ज महंगे होने के बाद देखते हैं कि अब किसका प्लान सस्ता है और किसका महंगा…

रिलायंस जियो ने हाल में ही अपने प्रीपेड प्लान्स के दामों में इजाफा किया। जियो का जो पहले 75 रुपये वाला प्लान आया करता था, उसकी कीमत बढ़कर अब 91रुपये हो गई। इस प्लान में ग्राहकों को 3 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 SMS की सुविधा मिलेगी। वहीं एयरटेल और वोडाफोन के सबसे सस्ते 28 दिन की वेलिडिटी वाले प्लान की कीमत बढ़कर 99रुपय कर दी गई।

28 दिनों वाले प्लान्स की कीमत जियो का प्लान जो पहले 129 का हुआ करता था अब ये एक दिसंबर से 155 का हो जाएगा। इसमें आपको 2जीबी डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ ही 300 मैसेज मिलेंगे। वहीं बात एयरटेल की करें तो इसका जो पहले 149 वाला प्लान था वो अब बढ़कर 179 का हो गया है। इस प्लान मे आपको 28 दिनों के लिए 2GB डेटा 100 एसएमएस और अनलिमीटेड कॉल्स मिलेंगी। वोडाफोन का प्लान जो पहले 149 का था वो प्लान अब 179 का हो गया है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए 2GB डेटा और 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। 1.5 GB डेटा वाला प्लान- 28 दिन 199 वाले जियो प्लान की कीमत 239 हो गई है। इसमे आपको रोजाना 1.5 GB डेटा मिलेगा और साथ ही साथ अनिलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे।

249 वाले एयरटेल के प्लान की जगह अब आपको 299 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस प्लान मे भी आपको डेली 1.5 GB डेटा, 100 SMS और अनिलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वोडाफोन का पैक भी आपको 299 में ही मिलेगा, जो पहले 249 का था।

Advertisement

2 GB वाला प्लान- 28 दिन वहीं वोडाफोन-एयरटेल में अगर आपको डेली 2GB डेटा वाला प्लान चाहिए, तो उसके लिए आपको 359 रुपये चुकाने होंगे। जियो में इस प्लान के लिए आपको 299 रुपये चुकाने होंगे। 56 दिन की वेलिडिटी वाला प्लान जियो का 56 दिन वाला प्लान 399 रुपये से बढ़कर 479 का हो जाएगा। इसमें डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेंगे।

एयरटेल-वोडाफोन में भी ये प्लान इसी कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा 56 दिनों में रोजाना 2 GB वाले डेटा की कीमत भी बढ़ा दी। ये जियो में 533 रुपये का मिलेगा। वहीं एयरटेल में 549 रुपये और वोडाफोन में 539 रुपये का। 84 दिन की वेलिडिटी वाला प्लान 84 दिनों के वेलिडिटी वाले पैक की बात करें तो वो अब जियो में 666 रुपये में मिलेगा। एयरटेल-वोडाफोन में इसकी कीमत 719 रुपये हो गई।

इसके अलावा 84 दिनों में 6GB डेटा, अनिलिमेटेड कॉलिंग और 100 SMS का जो प्लान आता है, वो अब जियो में 395 रुपये, एयरटेल में 455 रुपये और वोडाफोन में 459 रुपये का हो गया। 84 दिनों की वेलिडिटी वाला 2GB इंटरनेट और अनिलिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS वाले प्लान्स के दाम भी बढ़ गए। जियो में बढ़कर ये 719 रुपये के हो गए। एयरटेल-वोडाफोन में 839 रुपये के हो गए।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles