नई दिल्ली: तेजी से बदलते इस दौर में छोटी सी उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो जाना अब एक आम बात हो गई है। सफेद बाल हो जाने पर व्यक्ति दिमागी तौर पर परेशान होने लग जाता है और उसके बाद में इसके लिए तरह-तरह के उपाय करने लगता है। यहां तक कि उन्हें छिपाने की कोशिश करने लगता है और तरह-तरह के रंगों का इस्तेमाल करने लगता है। लेकिन आज हम आपको बालों को काला करने के कुछ तरीके बताएंगे जिनसे आप के मशहूर तरीके से बाल काले हो जाएंगे।
सफेद बालों से ना हो निराश
अक्सर बालों का सफेद हो जाने पर खुद को सिर्फ आपकी खराब ही नहीं बल्कि कई बीमारियों के कारण भी आपके बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं। अगर आपकी भी बाल सफेद हो चुके हैं तो आपको टेंशन नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्हें नेचुरल तरीके से काला कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको इसके लिए महंगी प्रोडक्ट खरीदने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इन चीजों का कर सकते हैं इस्तेमाल
Advertisement
अगर आपको बालों को काला करना है तो आपको इसके लिए एक कप सरसों का तेल, इसी के साथ एक गिलास पानी, करी पत्ता, एलोवेरा जेल का एक टुकड़ा, कलौंजी, अलसी के बीज और काला जीरा चाहिए होगा।
इस तरह से तैयार करें तेल
इसके लिए आपको सबसे पहले एक गिलास पानी को उबाल लेना है और इस समय उसमें करी पत्ता डाल देना है। इसके बाद एक एलोवेरा का टुकड़ा उस में डाल देना है और एक चम्मच अलसी के बीज के साथ काला जीरा और कनौजे का पानी भी उस में डाल देना है। जब पानी आधा गिलास रह जाए तब उस पानी में एक कप सरसों का तेल डालकर एक बार फिर पका लेना है। इसके बाद में यह एक तेल की तरह तैयार हो जाएगा। इसके बाद इस तेल को आप कम से कम हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं। इससे आपके जल्दी ही बाल काले होने लग जाएंगे।