Zerodol SP uses in hindi – आज हम आपको जीरोडोल एसपी दवाई की सभी जानकारी देने वाले है तो आइए शुरू करते है। दरअसल जीरोडोल एसपी टैबलेट जानी-मानी तीन दवाओं के मेल से बनती है जिनको आप एस्क्लोफेनाक (Aceclofenac), सेराटीयोपेप्टिडेज (Serratiopeptidase) और पैरासिटामोल (Paracetamol) के नाम से जानते हैं।
Table of Contents
Zerodol SP uses in hindi जीरोडोल एसपी उपयोग
अगर जीरोडोल एसपी में मिश्रित तीनों दवाईयों की बात की जाए तो एस्क्लोफेनाक एक नॉन स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स, पैरासिटामोल एक एंटीपायरेटिक दवा है जिसका इस्तेमाल बुखार के इलाज के वक्त किया जाता है जबकि सेराटीयोपेप्टिडेज एक एंजाइम है जिसका काम सूजन को कम करने का होता है।
जिस प्रकार से जीरोडोल एसपी किसी एक दवा से नहीं बनी है उसी प्रकार से इसका इस्तेमाल भी अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है कि अगर जीरोडॉल एसपी कई बीमारियों का इलाज करती है तो सेफ ही है बल्कि इसके कई नुकसान भी है जो कि आपको आगे पोस्ट में जानने को मिल जाएंगे।
किस लिए प्रयोग की जाती है जीरोडोल एसपी ?
अगर जीरोडॉल एसपी दवा के प्रयोग की बात करें तो इसका इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है, जो कि इस प्रकार है।
- पुराना ऑसियोआर्थराइटिस होना।
- मांसपेशियों में दर्द होना।
- पीरियड्स के दर्द।
- कान में संक्रमण होना।
- ब्लड क्लॉटिंग होना।
- हल्का माइग्रेन होना।
- हड्डियों में दर्द होना।
- गले में खराश होना।
- जोड़ों में दर्द होना।
- दांत में दर्द होना।
- कान में दर्द होना।
- सिर में दर्द होना।
- आधासीसी होना।
- बुखार होना।
- सूजन होना।
- सर्दी होना।
- फ्लू होना।
जीरोडोल एसपी के नुकसान क्या होते है ? Side Effects of Zerodol SP in hindi
यह तो हम सभी जानते है कि हर प्रकार की दवाई के अपने-अपने नुकसान है तो इसमें जीरोडोल एसपी कैसे पीछे रह सकती है। अगर आपको भी नीचे दिए गए कोई लक्षण दिखाई देते है तो यह जीरोडोल एसपी के नुकसान के लक्षण हो सकते है और अगर आपको यह लक्षण दिखाई दे तो जरूर एक बार अपने डॉक्टर को दिखाएं।
- गैस्ट्रिक जलन होना।
- कब्ज होना।
- खट्टी डकार आना।
- भूख में कमी होना।
- जी मिचलाना।
- पेट में दर्द होना।
- चक्कर आना।
- उलटी होना।
- दस्त होना।
- सूजन होना।
- खुजली होना।
- जलन होना।
- पीलिया होना।
- स्किन पर दाने होना।
- संवेदनशीलता बढ़ना।
- अनीमिया की शिकायत होना।
- सांस लेने में परेशानी होना।
- आँखों में धुंधलापन होना।
- इंजेक्शन वाली जगह पर एलर्जी होना।
जीरोडॉल एसपी की खुराक कितनी मात्रा में लेनी चाहिए ?
अब बात कर लेते है सबसे महत्वपूर्ण और सर्वाधिक पूछे जाने वाले सवाल की, जो है कि आखिर जीरोडॉल एसपी की खुराक कितनी मात्रा में लेनी चाहिए। तो कभी भी जीरोडॉल एसपी टैबलेट का इस्तेमाल अपने मन से नहीं करना चाहिए बल्कि जिस मात्रा में डॉक्टर ने डोज बताई हो उसी मात्रा में इस दवाई का उपयोग करना चाहिए।
वर्ना अपने मन से इस दवा का इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। अगर बात करें कि आखिर इस दवा को किस पदार्थ के साथ लेना चाहिए तो आपको इस दवा का सेवन पानी के साथ करना चाहिए और इसकी गोली को बिना चबाए और तोड़े ही निगलना चाहिए।
हां एक और चीज कि आप इस दवा को रोजाना खाना खाने के बाद ही ले कभी भी खाली पेट इस दवा का सेवन ना करें। वर्ना ऐसा करना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसके अलावा अगर सामान्य तौर पर इस दवा की खुराक की बात करें तो आपको एक दिन में केवल दो गोली का ही सेवन करना चाहिए।
कभी भी इसकी खुराक को बताई गई मात्रा से अधिक नहीं लेना चाहिए और अगर आप कभी इसकी डोज को लेना भूल गए हो तो भी आपको इसे बाद में नहीं लेना चाहिए वर्ना यह आपको ओवरडोज की समस्या दे सकती है।
जीरोडोल एसपी को लेते हुए इन दवाओं से करें परहेज ?
- एस्पिरिन
- क्लोपिडोग्रेल
- डाल्टेपरिन
- डाईक्लोफेनाक
- एनोक्सापारिन
- हेपारिन
- आइबूप्रोफेन
- जक्सटेपिड माइपोमर्सन
- एल्कोहॉल
- ऐल्प्राजोलम
जीरोडोल एसपी के गंभीर साइड इफेक्ट्स क्या है ?
- अनैफिलैक्टिक रिएक्शन
- स्टीवन-जॉनसन सिंड्रोम
- दिमागी बुखार
- सांस फूलना
- चेहरे का पीला होना
- वजन बढ़ना या घटना
- त्वचा पर खुजली होना
- धुंधला दिखाई देना
- दिल की समस्याएं
- किडनी की समस्याएं
- डिप्रेशन
- हाई ब्लड प्रेशर
- हाई कोलेस्ट्रॉल
- दमा
- खून के थक्के बनना
- अल्सर
जीरोडॉल एसपी को लेते हुए बरते यह सावधानियां ?
अब हम आपको जीरोडॉल एसपी की कुछ सावधानियों की जानकारी देने वाले है जिनको जानना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है वर्ना आपको इससे कई नुकसान झेलने पड़ सकते है। सावधानियां इस प्रकार से है।
- अगर आपको जीरोडॉल एसपी टैबलेट के उपयोग से किसी भी प्रकार की एलर्जी का सामना करना पड़ता है तो आपको अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लेनी चाहिए और तभी इसका उपयोग करना चाहिए।
- अगर आपको जीरोडॉल एसपी लेने से चक्कर या नींद आए तो भी एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
- अगर आप शराब का सेवन करते है तो जीरोडॉल एसपी को लेने से बचे।
- अगर आपने दर्द, बुखार, खांसी या जुकाम की दवा ली हो तो इसके बाद जीरोडॉल एसपी का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से पूछ लें।
- अगर कभी स्तन का कैंसर हुआ हो या फिर आपने कोई सर्जरी करवाई हो तो डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस दवा का सेवन करें।
- अगर किडनी या लिवर से जुड़ी आपको कोई बीमारी हो तो जीरोडॉल एसपी का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
जीरोडॉल एसपी को लेकर अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल ?
जीरोडॉल एसपी का प्राइज क्या है ?
जीरोडॉल एसपी की 10 गोली का पत्ता आपको 86 रूपए में मिल जाता है।
क्या जीरोडॉल एसपी का उपयोग दांत के दर्द में किया जा सकता है ?
जैसे कि यह एक दर्द निवारक दवा है तो आप दांत के दर्द में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है लेकिन फिर भी एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
जीरोडोल एसपी किन मात्राओं में उपलब्ध है?
जीरोडोल एसपी आपको 15 मिग्रा, 100 मिग्रा और 500 मिग्रा में मिल जाती है लेकिन इसकी मात्रा की सही जानकारी आपको डॉक्टर ही दे सकता है।
जीरोडॉल एसपी की ओवरडोज में क्या करें ?
अगर आपने गलती से जीरोडॉल एसपी की ओवरडोज कर ली हो तो आप स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
क्या शराब के सेवन के बाद जीरोडॉल एसपी का इस्तेमाल कर सकते है ?
आपने अगर शराब का सेवन किया हो या फिर करने जा रहे हो तो इस दवा का सेवन भूलकर भी ना करें। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े – Nestor tablet uses in hindi यहां जाने आखिर किस बीमारी में उपयोग होती है नेस्टर टैबलेट ?
ये भी पढ़े – Insulax Capsule uses in hindi | कैसे करें इंसुलक्स कैप्सूल का इस्तेमाल, साथ ही जानिए इसके फायदे और नुकसान ?
Disclaimer
जिस प्रकार से हमारी बीमारी अलग-अलग होती है उसी प्रकार से उनका इलाज भी अलग-अलग है। इसलिए हमारा प्रयास ये रहता है कि हम जिस भी दवाई की जानकारी आपको दें उसके फायदे और नुकसान भी आपके साथ साझा करें। लेकिन केवल पढ़ने मात्र से किसी भी दवाई की पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए हम हमेशा आपसे यही बात कहते हैं कि जब भी आप किसी दवाई को इस्तेमाल में लाएं उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। क्योंकि हमारी सावधानी ही हमें भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा सकती है।