नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बेहद महत्व होता है, घर में मौजूद हर एक वस्तु की सीधा संबंध घर के वास्तु से होता है। अक्सर हम जानें अंजाने में कई ऐसी गलतियां कर बैठते है कि उसकी वजह से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर से सुख-समृद्धि व धन – दौलत जाने लगती है। आपको बता दें जितने भी धन के रूप होते है उन्हें मां लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है जैसे- रुपए, सोना और चांदी आदि। ये सभी हमारे जीवन का हिस्सा बन गए है और हम रोजान इनका उपयोग भी करते है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि हम रुपयो के लेन देन में कोई गलती कर देते है या फिर जानें अनजानें में कोई गलती हो जाती है तो ऐसे में मां लक्ष्मी आप से नाराज होकर चली जाती है और आर्थिक संबंधी परेशानियां घेरने लगती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देगें की वास्तु के मुताबिक वो कौन सी गलतियां है जिनकी वजह से आपसे नाराज हो जाती है होकर चली जाती है मां लक्ष्मी।
पैसे गिनते समय ना ये गलती
अक्सर हम में से बहुत लोग नोटों को गिनते वक्त उनपर थुक लगाते है,ये कई लोगों की आदत भी होती है कि उनसे बिना थुक लगाए नोटों की गिनती नहीं कर पाते। वास्तु शास्त्र के अनुसार, नोटों पर थुक लगाकर गिनना बेहद गलत होता है। माना जाता हैं कि ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे रुठ कर घर से चली जाती है और आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है। वहीं नोटों पर बार बार थुक लगाने से नोटों पर जमी गंदगी हमारे पेट में जाने लगती है जिससे हमें पेट से जुड़ी बीमारियां भी होने लगती है।
पर्स में ना रखें खाने का समान
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, भूलकर भी हमें कभी पर्स में खाने पीने का समान नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है और आपको आर्थिक संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हमेशा याद रखें की आप जिस पर्स में पैसो को रखते है उसमें हमेशा पैसा ही रखें उसके अलावा कोई खानें की वस्तु नहीं रखनी चाहिए।
पैसो को कभी भी फेंक के ना दें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हमें कभी भी भूले से भी किसी गरीब को या फिर खरीददारी करने के बाद में पैसो को फेंक के नहीं देना चाहिए। यदि हम पैसो को फेंक के किसी को देते है तो इससे हम पैसो का अनादर कर रहे है।
भूले से भी इस जगह ना रखें पैसा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अक्सर हम सोने से पहले पैसो को बैड के सिरहाने या साइड में रख के सो जाते है जबकि ये करना अशुभ माना जाता है। वास्तु की मानें तो ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और हम ऐसा करके उनका अपमान कर रहें होते है। ऐसी गलती करने से बचे वरना आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े आज ही घर लाए गोल्डन फिश सोने जैसे चमकने लगेगी आपकी किस्मत, जानें इसे रखने की सही दिशा और स्थान!
ये भी पढ़े घर में इस दिशा में लगाएं हाथी की मूर्ति या तस्वीर, होगी धन की वृद्धि और बनेगें सभी काम !