17.1 C
Delhi
सोमवार, दिसम्बर 2, 2024

भूले में की गई ये गलतियां अक्सर हमें कर देती है कंगाल, रूठ कर चली जाती है मां लक्ष्मी!

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बेहद महत्व होता है, घर में मौजूद हर एक वस्तु की सीधा संबंध घर के वास्तु से होता है। अक्सर हम जानें अंजाने में कई ऐसी गलतियां कर बैठते है कि उसकी वजह से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर से सुख-समृद्धि व धन – दौलत जाने लगती है। आपको बता दें जितने भी  धन के रूप होते है उन्हें मां लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है जैसे- रुपए, सोना और चांदी आदि। ये सभी हमारे जीवन का हिस्सा बन गए है और हम रोजान इनका उपयोग भी करते है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि हम रुपयो के लेन देन में कोई गलती कर देते है या फिर जानें अनजानें में कोई गलती हो जाती है तो ऐसे में मां लक्ष्मी आप से नाराज होकर चली जाती है और आर्थिक संबंधी परेशानियां घेरने लगती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देगें की वास्तु के मुताबिक वो कौन सी गलतियां है जिनकी वजह से आपसे नाराज हो जाती है होकर चली जाती है मां लक्ष्मी।

money-flying-out-of-wallet

पैसे गिनते समय ना ये गलती

अक्सर हम में से बहुत लोग नोटों को गिनते वक्त उनपर थुक लगाते है,ये कई लोगों की आदत भी होती है कि उनसे बिना थुक लगाए नोटों की गिनती नहीं कर पाते। वास्तु शास्त्र के अनुसार, नोटों पर थुक लगाकर गिनना बेहद गलत होता है। माना जाता हैं कि ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे रुठ कर घर से चली जाती है और आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है। वहीं नोटों पर बार बार थुक लगाने से नोटों पर जमी गंदगी हमारे पेट में जाने लगती है जिससे हमें पेट से जुड़ी बीमारियां भी होने लगती है।

BEGLOBAL

पर्स में ना रखें खाने का समान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, भूलकर भी हमें कभी पर्स में खाने पीने का समान नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है और आपको आर्थिक संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हमेशा याद रखें की आप जिस पर्स में पैसो को रखते है उसमें हमेशा पैसा ही रखें उसके अलावा कोई खानें की वस्तु नहीं रखनी चाहिए।

पैसो को कभी भी फेंक के ना दें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हमें कभी भी भूले से भी किसी गरीब को या फिर खरीददारी करने के बाद में पैसो को फेंक के नहीं देना चाहिए। यदि हम पैसो को फेंक के किसी को देते है तो इससे हम पैसो का अनादर कर रहे है।

भूले से भी इस जगह ना रखें पैसा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अक्सर हम सोने से पहले पैसो को बैड के सिरहाने या साइड में रख के सो जाते है जबकि ये करना अशुभ माना जाता है। वास्तु की मानें तो ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और हम ऐसा करके उनका अपमान कर रहें होते है। ऐसी गलती करने से बचे वरना आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़े  आज ही घर लाए गोल्डन फिश सोने जैसे चमकने लगेगी आपकी किस्मत, जानें इसे रखने की सही दिशा और स्थान!

ये भी पढ़े  घर में इस दिशा में लगाएं हाथी की मूर्ति या तस्वीर, होगी धन की वृद्धि और बनेगें सभी काम !

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL