28.1 C
Delhi
शनिवार, मई 4, 2024
Recommended By- BEdigitech

Clonazepam uses in hindi मानसिक रूप से परेशान लोग कर सकते हैं इस दवा का सेवन, जानें इसके फायदे, इस्तेमाल और साइड इफेक्ट्स

Clonazepam uses in hindi – हेलो दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट दुनियाकमूड (duniyakamood ) पर स्वागत हैं आज हम आपके लिए महत्यपूर्ण टॉपिक लेकर आये हैं Clonazepam Uses in Hindi (इस्तेमाल ), clonazepam dosage in hindi, clonazepam side effects (साइड इफेक्ट्स), clonazepam benefits (फायदे), ये जानकारी आपको होना जरुरी हैं अगर आप इस टेबलेट को लेने जा रहे हो, पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Table of Contents

Clonazepam uses in hindi सेवन, फायदे, इस्तेमाल और साइड इफेक्ट्स

आजकल के इस युग में गलत खान-पान के कारण कई सी बीमारियां होती हैं। कई बार इंसान ऊपर से तो बहुत स्वस्थ दिखता है, लेकिन शरीर के अंदर कई सारी परेशानियां होती हैं। इसके लिए डॉक्टर से हमेशा चेकअप करवाते रहना चाहिए। कई लोग काम के कारण या घर की दिक्कतों के कारण मानसिक रूप से परेशान रहते हैं। मानसिक स्वास्थ्य सबसे खतरनाक बीमारी है। इसके बारे में लोग बात नहीं करते, लेकिन अगर ध्यान दिया जाए तो इस बीमारी से हमारे आस पास के कई लोग गुज़र रहें होंगे। कई बार लोग ऊपर से तो हंसते हुए नज़र आते हैं, लेकिन मानसिक रूप से बहुत परेशान होते हैं। वो किसी से अपनी बात रख नहीं पाते। उन्हें लगता है कि कोई उनकी सुनेगा नहीं। लेकिन आपको लोगो को समझना चाहिए, सुनना चाहिए, भले हम उनकी कोई मदद न कर सके लेकिन किसी का दुख सुनने से उस इंसान का मन हलका हो जाता है।

मानसिक रूप से परेशान लोगों को कई बड़ी समस्या हो जाती हैं। इसकी सबसे बड़ी दिक्कत है डिप्रेशन, कई बार इसके कारण लोग अपनी जान देने तक आ जाते हैं। अगर आप मानसिक रूप से परेशान चल रहे हैं, तो आपको अपने परिवार या दोस्तों से बात करनी चाहिए। अगर उससे हल न निकले तो डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है।

Advertisement

Clonazepam Tablet का इस्तेमाल

Clonazepam Tablet का इस्तेमाल मिर्गी के दौरे का इलाज, उसकी रोकथाम, एंग्जायटी डिसऑर्डर, चिंता, पैनिक अटैक और अनिद्रा के उपचार के लिए किया जाता है। इसका उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। आज हम आपको बताएं क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam Tablet) के बारे में। आइए यहां जानें इसका इस्तेमाल क्यों और कैसे किया जाता है।

यह दवा मिर्गी के दौरे, चिंता, पैनिक अटैक के अलावा डिप्रेशन को भी कम करने और अल्कोहल के नशे को छुड़ाने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। क्लोनाज़ेपाम को एंटीपीलेप्टिक के तौर पर जाना जाता है। क्लोनाज़ेपाम के सेवन से पैनिक अटैक्स को कम कर उसे नियंत्रित किया जा सकता है। यह बेंजोडायजेपाइन दवाओं की श्रेणी में आती है। क्लोनाज़ेपाम तंत्रिकाओं और दिमाग को शांत करती है। इस दवा की खुराक मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी के आधार पर ही दी जाती है। Clonazepam खाने से जितनी दिक्कतों का हल होता है उतना ही नुकसान भी होता है।

Clonazepam के फायदे

  • चिंता
  • पैनिक अटैक
  • अनिद्रा
  • मिर्गी
  • रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम
  • डिप्रेशन

Clonazepam का उपयोग | Clonazepam Doses

वैसे तो इसे खाने के बाद दिन में 3 बार लेना चाहिए। बच्चों को इसकी अधिकतम मात्रा 10 mcg देनी चाहिए। जबकि, बड़ो को इसकी अधिकतम मात्रा 0.5 mg लेनी चाहिए। लेकिन अलग-अलग परेशानी में इसका उपयोग अलग-अलग तरह किया जाता है। जरूरी यह है कि इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • प्रेग्नेंट महिला अगर Clozepam लेती है, तो महिला के शरीर पर कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को Clozepam लेने के कई दुष्प्रभाव होते हैं।
  • कई दवाएं ऐसा होती हैं, जिनसे लिवर को बुरा असर पड़ता है। ऐसे में इस दवा का असर लीवर पर बहुत कम पड़ता है।
  • हृदय पर Clozepam का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।
  • Clozepam खाने की आदत लग सकती है। इसलिए इसको खाने से पहले डॉक्टरी सलाह लें।
  • Clozepam को खाने के बाद आपको वाहन चलाने व किसी मशीन पर काम नहीं करना चाहिए, यह खतरनाक हो सकता है।

इन बीमारियों से पीड़ित लोग Clozepam न लें

अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो, Clozepam को न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है।

  • मायस्थेनिया ग्रेविस
  • डिमेंशिया
  • पार्किंसन रोग
  • सीओपीडी
  • काला मोतियाबिंद
  • नशे की लत
  • रेस्पिरेटरी डिप्रेशन
  • लिवर रोग
  • मोटापा
  • किडनी से जुड़ी बीमारी होने पर
  • सांस से जुड़ी कोई बीमारी होने पर।

Clonazepam के साइड इफेक्ट्स

  • डिप्रेशन
  • नींद न आना
  • घबराहट होना
  • एलर्जी होना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • आंखों में किसी तरह की परेशानी
  • मांसपेशियों में दर्द होना
  • खुजली होना
  • शरीर की त्वचा पर लाल दाने आना
  • गले में खराश होना
  • बुखार
  • यौन क्रिया में मन नहीं लगना

Clonazepam Price

इसकी कीमत अभी फिक्स या निश्चित नहीं है फिर भी ये मार्किट में Clonazepam 0.5 Mg Mouth Dissolving टेबलेट्स 24 .9 /per strip है।

आज आपको मेने इस पोस्ट के माध्यम से Clonazepam Uses in Hindi , साइड इफेक्ट्स, उपयोग, Doses , price के बारे में बताया हुआ है और Clonazepam tablet को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले ले। मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आयी होगी यदि आपका हमारे इस पोस्ट को लेकर किसी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है

ये भी पढ़े – मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम और muh ke chhale ka upay

Disclaimer
जिस प्रकार से हमारी बीमारी अलग-अलग होती है उसी प्रकार से उनका इलाज भी अलग-अलग है। इसलिए हमारा प्रयास ये रहता है कि हम जिस भी दवाई की जानकारी आपको दें उसके फायदे और नुकसान भी आपके साथ साझा करें। लेकिन केवल पढ़ने मात्र से किसी भी दवाई की पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए हम हमेशा आपसे यही बात कहते हैं कि जब भी आप किसी दवाई को इस्तेमाल में लाएं उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। क्योंकि हमारी सावधानी ही हमें भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा सकती है।

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles