नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। हमारे घर में मौजूद हर एक वस्तु का सकारात्मक एवं नकारात्मक उर्जा से संबंध होता है। माना जाता है कि यदि कोई वस्तु वास्तु के अनुसार नहीं होती तो उस घर में अशुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं। अक्सर आपने बहुत से लोगों के घर में पीतल कैसे रखे हुए देखे होंगे। परंतु सभी के दिमाग में यह सवाल होता है कि पीतल का शेर घर में रखना शुभ होता है या अशुभ। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में पीतल का सेल सही दिशा में रखा जाए तो यह आपके लिए बेहद शुभ माना जाता है। वहीं अगर गलती से यह गलत दिशा या स्थान होता है तो इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है। चलिए जाने घर में पीतल का शेर रखने से क्या फायदे होते हैं।
Table of Contents
पीतल का शेर के फायदे
ये भी पढ़े भूलकर भी न रखे घर में इस प्रकार की वस्तुएँ अन्यथा भंग हो सकती है घर की सुख शांति।
वास्तु के मुताबिक, अगर आप अपने घर में पीतल का शेर रखते हैं तो इससे आपके परिवार के लोगों के मन में आत्मविश्वास जागृत होता है और कैरियर एवं बिजनेस में तरक्की हासिल होती है। इसके अलावा इसे घर में रखने से आत्मा शक्ति प्रदान होती है एवं सभी मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत भी मिलती है।
पीतल का शेर रखने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में यदि आप पीतल के शेर को रखते हैं, तो इसे हमेशा घर की उत्तर पूर्व या फिर पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए। इसके अलावा पीतल के शेर का मुंह हमेशा घर के केंद्र की तरफ ही होना चाहिए। पीतल के शेर पर गंदगी या धूल मिट्टी नहीं लगने दे देनी चाहिए। पीतल के शेर के साथ हमेशा ही बात याद रखें कि इसे बार-बार उठाया ना।
पीतल के शेर के नुकसान
यह बात तो सत्य है कि पीतल का शेर घर में रखने से आत्मविश्वास पड़ता है साथ ही इससे आपके घर परिवार के लोगों को तरक्की भी हासिल होती है। परंतु पीतल के शेर से आप को मानहानि या आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए पीतल के शेर को अपने घर में स्थापित करने से पहले वास्तु के जानकारों से सलाह लेना बेहद आवश्यक है।
ये भी पढ़े घर में नहीं रुकता पैसा रहती आर्थिक तंगी, तो आजमाएं वास्तु के यह सरल उपाय!
Disclaimer : यह लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है, इसमें शामिल सभी सूचनाएं और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए दुनिया का मुड उत्तरदायी नहीं है।