25.1 C
Delhi
शुक्रवार, नवम्बर 8, 2024
Recommended By- BEdigitech

IPL 2022: IPL में दम दिखाना हुआ तेज, गुजरात फिर से टॉप पर, आइए जानें IPL से जुड़ी हर अपडेट

आईपीएल 2022 में 57 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ एक ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाई है। जी हां, गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। मंगलवार को हुए मुकाबले में गुजरात ने शानदार जीत हासिल की। आपको बता दें कि पहले दो स्थान पर रहने वाली टीम के पास क्वालिफायर-1 के जरिये सीधे फाइनल में प्रवेश करने का विकल्प रहता है।

मंगलवार को हुए मैच में गुजरात ने लखनऊ को 62 रन से हराया। इस जीत से गुजरात ने दोबारा पहले स्थान पर जगह बना ली। हालांकि, लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बस एक जीत की जरूरत है। राजस्थान के खिलाफ 15 मई को होने वाले मैच में यह तय हो जाएगा कि प्लेऑफ में अगली टीम कौन सी जाएगी। बाकि सभी टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आगे के सभी मैच जीतने पड़ेंगे। चौथे स्थान के लिए चार टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। इसमें बैंगलोर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स शामिल है। बैंगलोर की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं, दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब ने 11-11 मैच खेले हैं। अगर इन टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उन्हें अपने आगे के सारे मैच जीतने होंग।

सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

इस सीजन में अब तक सर्वाधिक रन बनाने में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर शीर्ष पर बने हुए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल से बटलर 159 रन आगे हैं। बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

खिलाड़ीमैचरनऔसत स्ट्राइक रेटसर्वोच्च स्कोर (रन)
जोस बटलर1161861.80152.21116
लोकेश राहुल1245945.90140.36103*
फाफ डुप्लेसिस1238935.36132.7696
शुभमन गिल1238434.91137.1496
शिखर धवन1138142.33122.1188*

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की बात करें तो पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं। चहल ने 11 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर बैंगलोर के मिस्ट्री स्पिनर हैं। इनके अलावा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पंजाब के तूफानी गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं।

Advertisement

खिलाड़ीमैच विकेटइकोनॉमी
युजवेंद्र चहल11227.25
वनिंदु हसरंगा12217.85
कगिसो रबाडा10188.72
कुलदीप यादव11188.87
टी नटराजन917 8.65

ये भी पढ़े – IPL 2022: अपने अंतिम मोड़ पर पहुंचा IPL, इस तरह खेलेंगे मुकाबले तो CSK या PBKS भी खेल सकती है फाइनल

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles