16.1 C
Delhi
मंगलवार, मार्च 19, 2024
Recommended By- BEdigitech

पिछले 15 साल से दिल्ली एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा, लेकिन एग्जिट पोल में बनती दिख रही है APP की सरकार

दिल्ली नगर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है। BJP भी अभी तक कड़ी टक्कर दे रही है। कांग्रेस ने भी 10 सीटों पर बढ़त बनाए है। अभी तक कांग्रेस सिर्फ 4-5 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए थी। आपको बता दें कि MCD की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी राज कतर रही है। लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में AAP की सरकार बनती दिख रही है।

चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार 250 वार्डों में कुल 50.47% मतदान हुआ है, ये 2017 के मुकाबले लगभग 3% कम है। वहीं दिल्ली के निकाय चुनाव में 2017 में 53.55%, 2012 में 53.39% और 2007 में 43.24% मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार दिल्ली में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जिनमें से आधे मतदाताओं ने ही वोट डाला है।

दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों की मतगणवा आज बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं। 68 चुनाव पर्यवेक्षकों को मतगणना के लिए तैनात किया गया है।

Arvind kejriwal

 एग्जिट पोल के जो आंकड़े सामने आए हैं वो यही इशारा कर रहे हैं कि एमसीडी चुनाव में केजरीवाल की सरकार बनती दिख रही है। एग्जिट पोल के अनुसार MCD की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149-171 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं।

ये भी पढ़े महाराष्ट्र में रिया सेन ने ज्वाइन की कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो…

अब तक 107 सीटों पर आए नतीजे-

एमसीडी की 107 सीटों पर नतीजे आ गए हैं। इनमें से बीजेपी को 46, आप को 56, कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत मिली है। वहीं 1 सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है।

क्या केजरीवाल, बीजेपी को 100 सीटों के नीचे रोक पाएंगे ?

अब तक आए नतीजों के अनुसार आप ने 56 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं बीजेपी को 46 और कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत मिली है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या केजरीवाल बीजेपी को 100 सीटों से नीचे रोक पाएंगे।

आप की बॉबी किन्नर को मिली जीत-

आम आदमी पार्टी की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने सुल्तानपुरी A वार्ड 43 से जीत हासिल की है।

इन वार्ड में बीजेपी ने हासिल की जीत-

इन सीटों पर बीजेपी ने हासिल को मिली जीत- देवली, सोनिया विहार, ग्रेटर कैलाश, सीताराम बाजार, नारायणा, शादनगर, मौजपुर, अशोक विहार, लक्ष्मीनगर, पहाड़गंज, रिठाला, गीता कालोनी, सोनिया विहार, कृष्णानगर, शास्त्रीपार्क, कमलानगर, शाहदरा, वसंतकुंज, महिपालपुर आदि

Advertisement

ये भी पढ़े G20 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने ऋषि सुनक से की मुलाकात, ब्रिटेन ने भारतीय नागरिकों के लिए 3000 वीजा को दी हरी झंडी

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles