27.8 C
Delhi
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
Recommended By- BEdigitech

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज || Cricket

क्रिकेट के खेल में वैसे तो टेस्ट मैच और 50 ओवर के वन डे मैच बहुत पहले से खेले जा रहे हैं। लेकिन टी20 क्रिकेट वर्तमान समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला क्रिकेट फॉरमेट है। इस format ने क्रिकेट के रोमांच को पूरी तरह से बदल दिया है, क्योंकि यह 20-20 ओवर के होते हैं। जिसमें चौके और छक्के अधिक देखने को मिलते हैं। T20 क्रिकेट नया फॉरमेट है इसकी शुरुआत साल 2000 के बाद हुई थी। साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था जो ऑस्ट्रेलिया ने 44 रनों से जीता था। आइए आज हम आपको उन बल्लेबाज़ों के बारे में बताते हैं, जिनके नाम T20 में सबसे ज्यादा रन है।

Table of Contents

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पहला टी20 वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ 2007 में खेला था। पहले टी20 में उन्होंने 64 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके बाद इनका रन बनाने का सिलसिला रुका नहीं। रोहित टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित ने अब तक टी20 फॉरमेट में 132 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3487 रन बनाए हैं। रोहित का टी20 में बल्लेबाजी औसत 32.3 का रहा है।

Advertisement

मार्टिन गुप्टिल

न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुच गए हैं। गुप्टिल अब तक 121 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है जिसमें अब तक वो 3497 रन बना चुके हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली ने अपना पहला टी20 मैच 2010 में खेला था। अब तक इन्होंने 99 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आता है। विराट अब तक 99 मैचों की 91 पारियों में 50.56 खतरनाक औसत से 3308 रन बना चुके हैं। इनके नाम इस फॉरमेट में 30 अर्धशतक जरूर है। इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 94 रन है।

पॉल स्टर्लिंग

इन्होंने 2009 में अपना पहला टी20 मैच खेला था। आयरलैंड टीम के अनुभवी खिलाड़ी पॉल स्टरलिंग इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है। इन्होंने अब तक 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें इन्होंने कुल 2995 रन बनाए हैं। स्टायलिंग अब तक 1 शतक व 20 अर्धशतक जमा चुके है इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 115 रन रहा है।

आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। इन्होंने अब तक 92 मैच खेले हैं। इन 92 मैचों में से इन्होंने 2855 रन अपने नाम किए हैं। इनके नाम इस फॉरमेट में 2 शतक व 17 अर्धशतक भी है। फिंच टी20 की एक पारी में 172 रन बनाए है जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का हाईएस्ट स्कोर भी है।

बाबर आजम

इस लिस्ट में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम का नाम भी शामिल है। इन्होंने अब तक 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसमें अब तक 2686 रन बना चुके है। बाबर ने टी20 क्रिकेट में 1 शतक व 26 अर्धशतक लगाए है। इनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन रहा है।

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अब तक 91 मैच खेले हैं, जिनमें 2684 रन बनाए है। इस छोटे क्रिकेट फॉरमेट में इनके नाम 1 शतक व 22 अर्धशतक हैं। वॉर्नर का टी20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 100 रन है।

मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने अब तक कुल 119 टी20 मैच खेले है जिसमें इन्होंने अब तक 2514 रन बनाए है।हफीज टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14 अर्धशतक लगा चुके है।

इयोन मॉर्गन

इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज़ इयोन मॉर्गन इस लिस्ट में नंबर 9 पर मौजूद है। मॉर्गन ने अपने टी20 कैरियर में कुल 115 मैच खेले जिसकी 107 पारियों में 28.66 की औसत से 2458 रन बनाए।

शोएब मालिक

पाकिस्तान टीम के शोएब मालिक टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज़ है। इन्होंने कुल 124 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 111 पारियों में 2435 रन बनाए है।

मालिक का टी20 में बल्लेबाज़ी औसत 31.21 का है व इनके नाम इस फॉरमेट में 09 अर्धशतक है. मालिक का टी20 में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 75 रन है।

ये भी पढ़े – इंजीनियरिंग छोड़कर टेबल टेनिस को चुना अपनी करियर, अब तक Commonwealth में ही जीत चुके हैं 13 पदक, आइए जानें इनके बारे में

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles