नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र को बहुत महत्व दिया जाता है। घर के निर्माण से लेकर घर में मौजूद हर एक चीज का सीधा संबंध वास्तु से होता है। यदि घर में कोई वस्तु वास्तु शास्त्र के मुताबिक ना हो तो घर में कलेश, आर्थिक समस्या व परेशानियों का आना जाना हमेशा ही लगा रहता है। वहीं यदि हम वास्तु के अनुसार सही दिशा में रखता है तो हमें इसके लाभ मिलने लगते है। वास्तु शास्त्र में हर दिशा का संबंध किसी न किसी खास ऊर्जा से माना जाता है। वास्तु शास्त्र में हर काम के लिए एक निश्चित दिशा तय की गयी है और इनका पालन अवश्य करना चाहिए। वास्तु के अनुसार घर में टीवी रखने की भी खास दिशा होती है। घर में टीवी की दिशा इस तरह होनी चाहिए कि टी.वी देखते समय घर के सदस्यों का चेहरा दक्षिण दिशा में होना चाहिए। इसके अलावा खाना खाते समय घर के सदस्यों का मुख पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इस दिशा में खाना खाने से भोजन की उचित ऊर्जा उस व्यक्ति को मिलती है। खाना खाने के अलावा बनाते समय भी मुंह पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए।
टीवी किस दिशा में लगाना चाहिए | TV kis disha me lagana chahiye
लिविंग रूम में टीवी किस दिशा में लगाना चाहिए | tv ko kis disha mein rakhna chahiye
ज्यादातर घरों में टेलीविजन को लिविंग रूम में रखा जाता है और कुछ घरों में टेलीविजन बेडरूम का हिस्सा भी होता है। हालांकि, वास्तु के अनुसार भी घर में टीवी लगाने के लिए एक निश्चित दिशा है। यदि आप अपना टीवी घर के लिविंग रूम में रख रहे हैं तो इसे दक्षिण-पूर्व कोना शुभ है, क्योंकि दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पूर्व दिशा में टीवी रखने से हॉल में पॉजिटिव एनर्जी आती है, वहीं घर के लोगों में आपस में अच्छी बनती है। टीवी को गलत दिशा में रखने से परिवार के सदस्यों के जीवन और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। हम अक्सर घर में टेलीविजन लगाने से पहले दिशा-निर्देशों का ध्यान नहीं रख पाते हैं और अपनी इच्छानुसार इसे घर के किसी भी कोने में लगा देते हैं।
बेडरूम में टीवी रखने का वास्तु
वैसे तो वास्तु के नियमों के अनुसार बेडरूम में टीवी लगाने से बचना सबसे अच्छा है, लेकिन अगर आपको इस रूम में टीवी रखना है तो दक्षिण-पूर्व कोने में सबसे अच्छी जगह है। वास्तु के हिसाब से बेडरूम के केंद्र में टीवी न रखें ये आपसी झगड़ों का कारण भी बन सकता है।
उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें
वास्तु के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा आपके किसी भी कार्य के लिए सबसे शुभ है और ईश्वर और पवित्रता से संबंधित है। इसलिए इस कोने को किसी भी तरह के व्यवधान से मुक्त रखें ताकि सकारात्मक ऊर्जा आसानी से प्रवाहित हो सके। लेकिन जब बात हो घर में टेलेविज़न लगाने की तो इसे घर के उत्तर-पूर्व कोने में स्थापित करना उचित नहीं होता है। इस दिशा में टीवी रखने से सकारात्मक ऊर्जा का मार्ग बाधित होने लगता है और घर में नकारात्मकता आती है।
उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें
वास्तु के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा आपके किसी भी कार्य के लिए सबसे शुभ है और ईश्वर और पवित्रता से संबंधित है। इसलिए इस कोने को किसी भी तरह के व्यवधान से मुक्त रखें ताकि सकारात्मक ऊर्जा आसानी से प्रवाहित हो सके। लेकिन जब बात हो घर में टेलेविज़न लगाने की तो इसे घर के उत्तर-पूर्व कोने में स्थापित करना उचित नहीं होता है। इस दिशा में टीवी रखने से सकारात्मक ऊर्जा का मार्ग बाधित होने लगता है और घर में नकारात्मकता आती है।