21.1 C
Delhi
शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
Recommended By- BEdigitech

Hasnain Khan Biography in Hindi| हसनैन खान का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तो, आज हम हसनैन खान के बारे मैं बात करेंगे जोकि एक मॉडल,टिकटोक स्टार और यूटुब के स्टार भी है।

Table of Contents

हसनैन खान के जन्म और प्रारभिक शिक्षा :


हसनैन खान का जन्म 9 जनवरी 1996 को हुआ। इनका जन्म बम्बई महिम,महाराष्र्ट, भारत में हुआ था,हसनैन एक माध्यम वर्गीय मुसलमान परिवार में पैदा हुए थे। हसनैन ने अपनी प्रारभिक शिक्षा IES न्यू इंग्लिश मेडम स्कूल से की थी और अपनी कॉलेज की पढाई रिज़वी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स,साइंस और कॉमर्स से की थी।

हसनैन खान का करियर :


हसनैन खान की करियर की बात करे तो हसनैन एक मॉडल ,यूटूबेर और टिकटोक स्टार भी है। उनको बचपन से ही अभिनय का शोक था।हसनैन अपनी एक्टिंग,लिप्सिंग और कॉमेडी के लिए काफी मशहूर है ,वैसे तो हसनैन हर तरह की वीडियोस बनाते है,हसनैन खान “टीम ०७” का हिस्सा है,यह टीम टिकटोक पर बहुत मशहूर टीम है,हसनैन के टिकटोक पर 12 मिलयन से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है। किसे कारणवश टिकटोक बंद होगया। हसनैन के इंस्टाग्राम पर 5 मिल्यन फोल्लोवेर है।

Advertisement

Read MoreArishfa Khan Biography in Hindi| अर्शिफा खान का जीवन परिचय

हसनैन इंस्टाग्राम,यूटुब पर हमेशा अपडेट रहते है वो अपनी नई फोटो और वीडियोस हमेशा अपडेट करते रहते है। इसके साथ ही हसनैन के यूटुब पर 204 मिल्यन फोल्ल्वेर है।

हसनैन खान की पर्स्नल लाइफ :

अगर हम हसनैन की पर्स्नल लाइफ की बात करे तो वो अभी सिंगल है लेकिन अक्सर अफवाओं में ये सुनने को मिलता है कि जुमानाखान इनकी प्रेमिका है, कई बार इन दोनों ने वीडियोस में काम किया। लेकिन हसनैन का कहना है कि वो अभी अपना सारा ध्यान अपने करियर पर लगा रहे है।

हसनैन खान की सम्पति की जानकारी :


हसनैन को सोशल मिडिया में लोकप्रियता मिलने के कारण इनकी सम्पति में काफी इजाफा हुआ है,2021 में हसनैन की सम्पति 40 लाख के आसपास थी जबकि इनकी मासिक आय 1 लाख के लगभग होगी ,इसके इलावा हसनैन छोटे-मोटे ब्राँच को पेर्मोट करते है और इंस्टाग्राम पर रील्स उपलोड करते रहते है।

हसनैन खान के बारे में तथ्य :


1 हसनैन को बाइक चलना,यात्रा करना,संगीत सुनना बहुत पसंद है।
2 हसनैन को सलमान खान ,शारुखखान ,अमिताबचन, पसंद है।इसी के साथ हसनैन को अभिनेत्र में करीना कपूर,कैटरीना कैफ भी पसंद है।
3 हसनैन को क्रिकेट बहुत पसंद है और सचिन तेंदुलकर काफी पसंद है।
4 KTM बाइक हसनैन की पसंदीदा बाइक है।
5 ब्लू एंड ब्रॉउन रंग बहुत पसंद है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles