23.1 C
Delhi
मंगलवार, मार्च 28, 2023

सतीश कौशिक के निधन के बाद कालीघाट मंदिर पहुंचे अनुपम खेर, दोस्त की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना ?

अगर बॉलीवुड के दमदार कलाकारों का नाम लिया जाता है तो अनुपन खेर का नाम पहली श्रेणी में आता है, लेकिन इन दिनों अनुपम खेर अपने दोस्त सतीश कौशिक के निधन के बाद काफी परेशान है और बुरी तरह से टूट गए हैं।

इससे पहले अनुपम खेर ने ही सतीश कौशिक के निधन की खबर फैंस के साथ साझा की थी, इस ट्वीट में अनुपम खेर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि उनका जीवन सतीश कौशिक के बिना पुरी तरह से अधूरा है।

इसी के बीच अब अनुपम खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में अनुपम खेर कोलकाता स्थित फेमस कालीघाट मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, इस वीडियो में अनुपम खेर ये बताते हुए नजर आ रहे हैं कि वो अपने दोस्त सतीश कौशिक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने यहां पहुंचे हैं।

कोलकाता के कालीघाट मंदिर में अनुपम खेर ने किए दर्शन ?

अनुपम खेर

ये भी पढ़े पहले परिवार के साथ खेली होली, अगले दिन अचानक सतीश कौशिक कह गए दुनिया को अलविदा, जानिए क्या रही उनकी मौत की वजह

दरअसल, ये वीडियो अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर बीते रविवार को साझा किया, इस वीडियो में अनुपम खेर माँ काली के दर्शन कर मंदिर से बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा कि, भारत के मंदिरों का इतिहास काफी अद्भुत रहा है, आज मैंने कोलकाता के फेमस माँ काली के मंदिर में दर्शन कर प्रार्थना की।

अनुपम खेर ने आगे लिखा कि, मैंने यहां पर देश की अखंडता और आप सभी के लिए प्रार्थना की और साथ ही अपने दोस्त सतीश कौशिक की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की, काफी दिन से मन परेशान था लेकिन आज माँ काली के दर्शन कर मन को शांति का अनुभव हुआ।

बता दें कि इस वीडियो में भी अनुपम खेर यही बात करते दिख रहे हैं और साथ ही कालीघाट मंदिर की मान्यताओं के बारे में भी बता रहे हैं, इस वीडियो के सामने आने के बाद अनुपम खेर की काफी तारीफ की जा रही है, लोग इस वीडियो को पसंद तो कर ही रहे है, साथ ही यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दोस्ती हो तो ऐसी।

सतीश कौशिक के निधन से अनुपम खेर को लगा झटका ?

बताते चलें कि अनुपम खेर ने ही अपने सोशल मीडिया पर अपने दोस्त सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी थी, इसके बाद अनुपम खेर के काफी वीडियो सामने आए जिसमें वह सतीश कौशिक के निधन के बाद टूटे हुए से नजर आ रहे थे, एक वीडियो में तो अनुपम खेर रोते हुए भी दिख रहे थे।

ये भी पढ़े आखिर पकड़ा गया Punjab के सिंगर Sidhu Moosewala की Family और Salman Khan को धमकी देने वाला शख्स, आरोपी की उम्र जानकर आप भी…

शुभम सिंह
शुभम सिंह
शुभम सिंह शेखावत हिंदी कंटेंट राइटर है। वह कई टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करते है जैसे कि हेल्थ, एंटरटेनमेंट, वास्तु, एस्ट्रोलॉजी एवं राजनीति। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। वह कई समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम कर चुके है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles