आज है 7 जनवरी और ये दिन और भी ज्यादा खास इसलिए हो जाता है क्योंकि इस दिन साल 2023 का पहला शनिवार पड़ रहा है और इसके साथ ही माघ माह की शुरूआत के साथ ये महीना और भी अधिक लाभकारी बन गया है।
अगर बात करें शनिवार की तो ये दिन खास शनिदेव को समर्पित माना जाता है। अगर शनिदेव को प्रसन्न करना हो तो शनिवार से अच्छा दिन तो हो ही नहीं सकता। अब शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कोई व्रत रखता है तो कोई शनिदेव की पूजा करता है।
लेकिन अगर इसके बावजूद भी आपके काम नहीं बन रहे तो ऐसे में आपको कुछ खास उपाय करने की जरूरत है। ज्यतिष शास्त्र में शनिवार को लेकर कुछ खास उपाय बताए जाते हैं जिन्हें अगर सच्चे दिल से किया जाए तो व्यक्ति हर परेशानी से मुक्ति पा सकता है।
इन्हीं में से कुछ उपाय आज हम आपके लिए लेकर आए है। साथ ही हम आपको शनिवार मंत्र और शनिवार के नियम की भी जानकारी देंगे जिन्हें अगर आप उपायों के साथ करेंगे तो आप पर शनिदेव की कृपा और अधिक बढ़ जाएगी। तो आइए अब आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।
Table of Contents
साल के पहले शनिवार के खास उपाय ?
ये भी पढ़े नए साल पर कर लें ये खास उपाय, पूरे साल बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा ?
पीपल के पेड़ में चढ़ाएं जल
अगर आप चाहते हैं कि आप पर शनिदेव की कृपा बनी रहे तो आपको एक लोटे जल में काले तिल डालकर पीपल पर चढ़ाना चाहिए और साथ ही पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो आप पर शनिदेव की कृपा जरूर होगी।
पीपल के पेड़ पर जलाएं दीपक
अगर शनिदेव की कृपा पानी हो तो साल के पहले शनिवार वाले दिन आपको पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
दान करें
शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए आपको साल के पहले शनिवार की शाम के वक्त काली उड़द दाल का दान करना चाहिए।
हनुमान चालीसा का पाठ करें
अगर आप चाहते हैं कि शनिदेव आपको कभी भी परेशान ना करें तो आपको साल के पहले शनिवार से लेकर अगले 7 शनिवार तक हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए।
शनिवार मंत्र का करें जाप
अगर आप चाहते हैं कि आप पर शनिदेव की कृपा सदैव बनी रहे तो आपको शनिवार मंत्र ऊँ शं शनैश्चराय नमः, ऊँ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम, उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात, ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये का जाप करना है।
बाधाएं दूर करने के लिए शनिवार के खास उपाय ?
• शनिवार शाम को घर में करें गूगल का धुआं
• जल में प्रवाहित करें काली उड़द
• गाय या काले कुत्ते को खिलाएं रोटी
शनिवार को जरूर करें ये नियम ?
• शराब का सेवन ना करें।
• शनिवार को सरसों के तेल का दान ना करें।
• घर में शनिवार को तेल खरीदकर ना लाएं।
• काले तिल ना खरीदें।
• लोहे की वस्तु ना खरीदें।
• शनिवार को पूर्व और उत्तर दिशा की ओर यात्रा ना करें।